शनैश्वर मंदिर में शस्त्र और कन्या पूजन महाआरती का आयोजन
श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से आरती कर मां दुर्गा से शक्ति का किया आह्वान
।शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर मंगलवार को शनैश्वर मंदिर रौता चौराहे पर शस्त्र एवं कन्या पूजन के भव्य महाआरती का आयोजन हुआ। मंदिर के संस्थापक सरोज मिश्र ने बताया कि नवरात्रि के अष्टमी या नवमी तिथि पर कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है, जो देवी शक्ति का सम्मान करने का प्रतीक है।
शस्त्रों का पूजन दुर्गा माँ की शक्ति का आह्वान करने से बुराई पर विजय मिलती है। महाआरती में भक्ति और उत्साह से शामिल हुए। आरती में समाजसेवी राघवेंद्र प्रताप सिंह दादा,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, अमरनाथ सिंह, अशोक सिंह, सचिन सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रोली सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव काजू ,आशीष श्रीवास्तव ,आदित्य श्रीवास्तव ,विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, भावेश पांडेय,वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।