कैलाश ज्वैलर्स एंड ब्रदर्स की तीसरे प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह ने किया।
बस्ती जनपद के शहरवासियों के लिए आभूषण की दुनिया में एक और शानदार विकल्प जुड़ गया है। बस्ती नगर में कैलाश ज्वैलर्स एंड ब्रदर्स की तीसरी ब्रांच का भव्य उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिस्ठ भाजपा नेता राज किशोर सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।
राज किशोर सिंह ने कहा कि कैलाश ज्वेलर्स एवं ब्रदर्स की यह तीसरी प्रतिष्ठान है इसके प्रोपराइटर राम जी बरनवाल की कठोर परिश्रम है पिछले 27 वर्षों का कठोर परिश्रम है कि तीसरी दुकान का उद्घाटन करते हुए अपार हर्ष हो रहा है।आने वाले समय मे यह प्रतिष्ठान बस्ती के लोगो के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि के नवमी पर सभी जनपद वासियो से कहना चाहता हूं कि भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण के फेज 5 के अंतर्गत बेटियों को सुरक्षा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वर्तमान में प्रदेश सरकार के इस अभियान से जनपद के सभी विद्यालय जुड़े है।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित है सरकार की हर कल्याणकारी योजनाएं जनता तक सीधे पहुँच रही है बिचौलियों को हटा दिया गया है। प्रदेश में अपराधियों पर अंकुश लगा है।यह हमारे लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में उमड़ी भीड़ से पूरा माहौल उत्सवमय और उत्साहपूर्ण बन गया।
प्रोपराइटर रामजी बरनवाल ने कहा कि आज के 27 वर्ष पूर्व मैंने एक छोटी दुकान से शुरू किया था बस्ती वासियों का भरोसा जितने में सफल धीर धीरे यह तीसरे प्रतिष्ठा का आज उद्घाटन करने का अवसर मिला। इसके पीछे यदि देखा जाए तो कठोर परिश्रम एवं ईमानदारी है। “यह हमारे ग्राहकों के विश्वास और आशीर्वाद का ही परिणाम है कि आज हम अपनी तीसरी ब्रांच खोलने जा रहे हैं। हमारी हमेशा यही कोशिश रही है कि हम ग्राहकों को नवीनतम डिज़ाइन, शुद्ध धातु और पारदर्शी दामों के साथ सर्वोत्तम सेवा प्रदान करें।”
नई ब्रांच का उद्घाटन गांधी नगर पुलिस चौकी के बगल में किया गया है। यहाँ ग्राहकों के लिए आकर्षक एवं आधुनिक आभूषणों का विस्तृत संग्रह उपलब्ध रहेगा। उद्घाटन समारोह में आए अतिथियों ने कैलाश ज्वैलर्स परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर प्रगति की कामना की।