Type Here to Get Search Results !

यह है विश्व की सबसे महंगी गाय, कीमत जानकर पैर के नीचे से खिसक जाएगी जमीन

 यह है विश्व की सबसे महंगी गाय , कीमत है 9 करोड़


 एक गाय की कीमत आपके हिसाब से अधिकतम कितनी हो सकती है।आप कहेंगे शायद कुछ लाख रुपये,लेकिन यह सच नही। आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया में अब तक की सबसे महंगी गाय करोड़ों रुपये में बिकी है।और यह है हॉल्स्टीन नस्ल की गाय, ईस्टसाइड लेविसडेल गोल्ड मिस्सी 2009 में कनाडा में बिकी इस गाय की कीमत लगी थी 1.2 बिलियन डॉलर,यानी कि आज के हिसाब से यह रकम 98163600 करोड़ होती है। वहीं, 2009 में भारतीय रुपयों में मिस्‍सी का दाम बना था 57,600,000 करोड़, क्‍योंकि उस समय 1 अमेरिकी डॉलर की कीमत 48 भारतीय रुपये थी।हॉल्‍सटीन नस्‍ल की गायें दुनियाभर में भरपूर दूध देने के लिए जानी जाती हैं।जिस वक्‍त मिस्‍सी को बेचा गया उस समय वह रोजाना 50 लीटर दूध दे रही थी।

एक ब्‍यांत में मिस्‍सी करीब 10 हजार लीटर दूध देने की क्षमता रखती है। लेकिन, आपको यह भी जानकार हैरानी होगी कि ज्‍यादा दूध देने के कारण इसकी इतनी कीमत नहीं लगी थी। न ही डेनमार्क के खरीदार ने दूध बेचने के लिए इसे खरीदा था।ईस्टसाइड लेविसडेल गोल्ड मिस्सी सफेद और काले रंग की गाय है।11 नवंबर, 2009 को कनाडा के उक्सब्रिज, ओंटारियो में मोरसन रोड पर रॉयल नीलामी में इसे 1.2 मिलियन डॉलर में में खरीदा गया था। इसके मालिक और ईस्टसाइड होलस्टीन्स के ब्रीडर ब्लॉयस थॉम्पसन को उम्‍मीद थी कि मिस्‍सी जरूर कोई रिकॉर्ड बनाएगी, पर इसकी इतनी कीमत लगेगी, इसका अंदाजा उन्‍हें भी नहीं था।जिस शो में भी यह गाय गई वहां छा गई,मिस्‍सी जिस भी प्रतियोगिता में गई, झंडे गाड़ कर ही आई।

2011 में मैडिसन, विस्कॉन्सिन में वर्ल्ड डेयरी एक्सपो में सभी नस्लों में इसे ग्रैंड चैंपियन घोषित किया गया था।2011 में टोरंटो के ओंटारियो में रॉयल कृषि मेले में सर्वोच्च ग्रैंड चैंपियन का खिताब हासिल किया था।2012 में मिस्सी को होल्स्टीन कनाडा काऊ ऑफ द ईयर घोषित किया गया था।इस खासियत पर टूट पड़े खरीदार ।मिस्‍सी में कुछ आनुवांशिक गुण बहुत शानदार थे। मिस्‍सी के जेनेटिक मैटेरियल का उपयोग कर और बेहतर नस्‍ल तैयार की जा सकती है। हॉल्‍सटीन की सर्वोत्‍तम नस्‍ल तैयार करने के लिए डेनमार्क के ब्रीडर ने मिस्‍सी को 1.2 मिलियन डॉलर की भारी भरकम राशि लगाकर खरीदा और मिस्‍सी द्वारा पैदा की गईं बछियों की कीमत भी लाखों रुपये है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.