यूपी पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी,
दिव्या सिकरवार ने यूपी पीसीएस 2022 में किया टॉप, रिटायर्ड फौजी की बेटी है दिव्या सिकरवार। दिव्या की सफलता पर पिता राजपाल फौजी ने कहा मेरी बेटी मेरा अभिमान।आगरा की रहने वाली हैं दिव्या सिकरवार। पढ़ाई को लेकर शुरू से ही काफी गंभीर रहा करती थी दिव्या सिकरवार।
लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय दूसरे स्थान पर तो वहीं बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे स्थान पर रहीं, उत्तरांचल की आकांक्षा गुप्ता चौथे स्थान पर रहीं तो पांचवे स्थान पर अंबेडकरनगर के कुमार गौरव आए है।
एसडीएम, डीएसपी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत अन्य पदों के लिए थी यूपी पीसीएस 2022 की परीक्षा।