दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में आज नवरात्रि और दशहरा के पावन अवसर पर रावण दहन और नवदुर्गा पूजन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मां दुर्गा का पूजन विद्यालय निर्देशिका श्रीमती वीणा सिंह और प्रबंधक जेपी सिंह ने किया।
विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न वेशभूषा में नवदुर्गा का रूप बनाकर पूजा की गई, वहीं कुछ बच्चों ने राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के रूप में अपनी छवि मोहित कर रही थी। विद्यालय प्रबंधक जेपी सिंह और निर्देशिका वीणा सिंह ने पूजा के बाद सभी नवदेवियों की आरती की, उसके बाद रावण दहन किया गया।
आज के कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रबंधक ने कहा कि हमें इन परंपराओं को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए, क्योंकि यह हमारी परंपराओं को जागृत रखने में योगदान करते हैं।
निर्देशिका वीणा सिंह ने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, अतः सभी को बुराई छोड़कर अच्छे पथ पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसके बाद बड़े बच्चों द्वारा गरबा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खेलों के माध्यम से गरबा डांडिया किया गया। सभी को मोहित करने वाला था। आज के इस कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल एएच अंसारी, वेद प्रकाश सिंह, वंदना पांडे, हर्षिता पांडे, भूपेंद्र त्रिपाठी, दिव्या त्रिपाठी, स्वाति सिंह, आरिफा, पूनम, शुंभगी, कंचन, रंजना, रेणु, सीमा सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

