Type Here to Get Search Results !

लिटिल फ्लावर्स में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

 


 बुधवार को लिटिल फ्लॉवर्स स्कूल बस्ती में कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। प्री प्राइमरी के शिक्षिकाओं ने श्री कृष्ण की लीलाओं का सजीव मंचन किया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह जी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती तथा राधा कृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन करके किया। समस्त कार्यक्रम में प्रबंधक महोदय के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा सिंह जी ने भी अपनी सहभागिता दर्ज किया। समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों में - कृष्ण जन्मोत्सव, श्री कृष्ण की बाल लीला, कंस वध एवं कृष्ण सुदामा की मित्रता आकर्षण का केंद्र बिंदु बन रहा । वासुदेव और देवकी के रूप में आराधना एवं अनीता शिक्षिका ने सजीव मंचन करके सभी की आंखों को नम कर दिया और यह सिद्ध कर दिया की संतान की पीड़ा क्या होती है, वहीं कंस के रूप में अंशु शिक्षिका ने अपने कुशल अभिनय से सभी  को मन मुग्ध किया। कृष्ण जन्म से लेकर सुदामा मिलन तक की संक्षिप्त लीलाएं प्रस्तुत की गई । माखन चोरी के लीला को देख सभी बच्चे भाव विभोर हो गए सुदामा के रूप में डिंपल शिक्षिका ने सुदामा का अभिनय प्रस्तुत करके सभी को मनमुग्ध किया। कृष्ण के रूप में अध्यापिका शिवाली,  राधा के रूप में अध्यापिका अंजलि एवं अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रबंधक महोदय ने अपने संबोधन में शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जब-जब अधर्म की वृद्धि और धर्म की हानि होती है, तब-तब प्रभु किसी न किसी रूप में अवतार लेकर के मानव जाति को संदेश देते हैं।

 अंत में उन्होंने कृष्ण शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि कर्षयति इति कृष्ण: जो सभी का ध्यान अपनी ओर हठात आकर्षित करें, उसे ही कृष्ण कहते हैं । उन्होंने सभी लोगों को जन्माष्टमी को शुभकामनाएं दी ।

 कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया के संबोधन से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राम का चरित्र परम पवित्र है और श्याम का चरित्र परम विचित्र है राम का चरित्र अनुकरणीय है और कृष्ण का चरित्र वंदनीय है। राम ने जो किया है हमें वह करना चाहिए और श्याम ने जो कहा है हमें वह करना चाहिए । अंत में उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन पूजा जायसवाल शिक्षिका ने बहुत ही कुशलता पूर्वक संपन्न किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवांगी, मुस्कान, प्रीति, सुमन, खुशबू, अर्पिता सिंह, प्रीति अस्थाना, शशि पांडे, तन्मय पांडे, राजमणि वर्मा आदि ने अपना अपूर्व योगदान दिया। इस अवसर पर पूजा सिंह, संध्या तिवारी, पूनम तिवारी आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad