Type Here to Get Search Results !

बस्ती में एचएफ डीलक्स प्रो लॉन्च की हुई लांचिंग

 एचएफ डीलक्स प्रो लॉन्च-- पंचम कुमार 



बस्ती सुशील ऑटोमोबाइल स्टेशन रोड बस्ती पर आज प्रोपराइटर प्रेम कुमार अग्रवाल शशांक अग्रवाल एवं पुरानी बस्ती थाना दक्षिण दरवाजा चौकी इंचार्ज ओ पी मिश्रा जी हीरो मोटोकॉर्प के बनारस एरिया से सेल्स मैनेजर पंचम कुमार ने केक काटकर एचएफ डीलक्स प्रो का लांचिंग किया इस अवसर पर हीरो मोटोकॉर्प के अंकुर तिवारी सुशील हीरो के समस्त परिवार एवं गडमान्य नागरिक उपस्थित थे 

पंचम कुमार ने बताया मोटरसाइकिल की श्रेणी की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प में एचएफ डीलक्स प्रो के लॉन्च के साथ आपके एचएफ डीलक्स प्रो पोर्टफोलियो का दायरा बढ़ाया है नई डिजाइन सेगमेंट में अग्रणी फीचर्स और बेहतरीन ईंधन क्षमता के साथ  मॉडल एंट्री लेवल के मोटरसाइकिल सेगमेंट को बड़ी संख्या में ग्राहकों के लिए और आकर्षक बनाता है 

पवन श्रीवास्तव ने कहा हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है शहरी ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बाजार के रुझानों के अनुरूप आगामी त्योहारी सीजन के साथ आने वाले महीना में बैलूमय बढ़ने की ज्यादा उम्मीद है 

प्रेम कुमार अग्रवाल ने बताया स्कूटर सेगमेंट में डेस्टिनी 125 जूम 125 एवं बीड़ा टू प्लस के शानदार प्रदर्शन ने नेतृत्व में बाजार हिस्सेदारी में भारी वृद्धि हुई 

इस अवसर पर सुशील हीरो के विपिन जायसवाल संजय तिवारी सुनील कुमार चंद्रिका सलोनी सुजाता एवं हीरो परिवार एवं फाइनेंस के श्री राम फाइनेंस, हीरो  फिनकोर्प एलएनटी के अधिकारीगढ़ भी मौजूद रहे उपस्थित गढ़मान्य नागरिक और हीरो परिवार को पवन श्रीवास्तव ने सबका आभार व्यक्त किया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad