हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षा विभाग (बी एड) के आचार्य प्रो विजय कुमार राय को कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा संकाय का संकायाध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति 3 वर्ष के लिए हुआ है। प्रो विजय राय 10 अगस्त 2028 तक संकायाध्यक्ष (डीन) रहेंगे। मंगलवार को प्रो विजय राय को महाविद्यालय में बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ब्रजेश त्रिपाठी ने प्रो विजय राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा कहा कि यह महाविद्यालय ही नहीं अपितु पूरे संतकबीर नगर जिले के गौरव का विषय है। जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय महाराजगंज के पूर्व प्राचार्य प्रो डी एन पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ देकर प्रो विजय राय को सम्मानित किया तथा कहा कि प्रो विजय राय के नेतृत्व में शिक्षा संकाय निरंतर प्रगति करेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ पूर्णेश नारायण सिंह ने बी एड विभाग में प्रो विजय राय का स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ पूर्णेश नारायण सिंह ने कहा कि प्रो विजय राय न केवल बेहतरीन शिक्षक रहे हैं अपितु एक कुशल प्रशासक एवं बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी रहे हैं। आपने 25 वर्ष से अधिक शैक्षणिक कार्यकाल में आप अनुशासनप्रिय एवं प्रखर वक्ता के रूप में विख्यात रहे हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो प्रताप विजय कुमार, महाविद्यालय के मुख्यनियंता प्रो राजेश चन्द्र मिश्र, प्रो दिनेश गुप्ता, राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ शशिकांत राव, डॉ अमर सिंह गौतम, डॉ अमित भारती, विनय सिंह, डॉ विजय कुमार मिश्र, डॉ नेहा सिंह, डॉ संध्या राय, विद्या भूषण, डॉ मनोज मिश्र, डॉ फ़खरे आलम, पुरषोत्तम पाण्डेय डॉ मनोज वर्मा, दीप्शी सिंह, विजय बहादुर आदि शिक्षकों ने बधाई दिया।