Type Here to Get Search Results !

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 87 मरीजों का हुआ उपचार

 - चिकित्सा शिविर में 87 मरीजों को मिला निःशुल्क परामर्श एवं दवाएं।

बगैर पद के जनसेवा करना अच्छे राजनेता की पहचान है - प्रमोद पांडेय



भानपुर, बस्ती। मंगलवार को भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के ग्राम बनवधिया में भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा एवं नियो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया। नि:शुल्क शिविर में कुल 87 रोगियों की जांच कर दवा वितरित किया गया।


                 निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद पांडेय ने किया। उन्होनें कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पुनीत कार्य है। बगैर पद के जनसेवा करना अच्छे राजनेता की पहचान है। हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। यदि समय पर स्वास्थ्य की जांच कर कर रोग का पहचान हो जाए तो बड़े से बड़े रोग आसानी से ठीक हो जाते हैं। कैंप में डॉ. शरद श्रीवास्तव के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम ने रोगियों का वायरल फीवर, दर्द, बीपी, शुगर आदि की जांच की और उचित परामर्श एवं दवा दिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी का आयोजन रूरल अवेयरनेस फ़ॉर कम्युनिटी इवोल्यूशन एवं युवा विकास समिति के द्वारा किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. राम जी शुक्ल ने कहा कि अनियमित दिनचर्या और अनुचित खान पान के कारण हृदयरोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।


            कैंप में डॉ. रामजी ने कहा कि कहा कि मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक हर तरीके से स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। स्वच्छता का अर्थ है शरीर, मन और हमारे चारों तरफ की चीजों साफ रहें। स्वच्छता मानव समुदाय का आवश्यक गुण होता है। यह बीमारियों से बचाव के सरलतम उपायों में से एक है। कहा कि नियमित योगा व व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है। टीम में राजेंद्र बारी, कमला सिंह, बृजेश पांडेय, अमरनाथ तिवारी, प्रीति, कपिल देव पांडेय शामिल रहे।


                       इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बहादुरपुर शैलेंद्र दूबे, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, भाजपा मंडल महामंत्री आनंद शुक्ल, विश्वनाथ पांडेय, चंद्र भूषण, शिव शंकर, चंद्रभान निषाद, विपिन कुमार, राम नारायन पांडेय, संजय पांडेय, गिरिजा पांडेय, सीमा देवी, राधिका, अख्तरुन्निशा, ताहिरा खातून, खुशी अंसारी, सुहेल अंसारी, रमेश चंद्र, शिवम गुप्ता, शीतल, राम भारत यादव, अंश पांडेय, कमला देवी, गायत्री देवी, फूलचंद, रामकरन यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad