पुलिस की दबंगई: समोसा न देने पर दुकानदार को थाने ले गए पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल
फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में पुलिस की मनमानी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि कस्बे के एक चाय-समोसे दुकानदार द्वारा मुफ्त में समोसा देने से इनकार करने पर पुलिसकर्मियों ने उसे जबरन थाने उठा ले गए। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना रामबाबू साहू की दुकान की है, जो थरियांव कस्बे में चाय-समोसे की दुकान चलाते हैं। दुकानदार का आरोप है कि थाने में तैनात कुछ पुलिसकर्मी अक्सर मुफ्त में समोसा मांगते थे। मना करने पर वे दुकान के सामने जीप लगाकर दबाव बनाते और दुकान के बाहर खड़ी बाइकों का चालान कर देते थे। शुक्रवार रात करीब 8 बजे यह दबाव अपनी हदें पार कर गया, जब पुलिसकर्मी रामबाबू साहू को जबरन पुलिस वाहन में डालकर थाने ले गए। इस घटना के विरोध में शनिवार को कस्बे के व्यापारियों ने थाने का घेराव किया। व्यापारी नेता पिंटू यादव, अमित कुमार और राजेन्द्र ने इस कार्रवाई को मनमाना और अनुचित बताया और पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की बात कही।
वहीं, थाना प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि कस्बे में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया जा रहा था। उन्होंने दुकानदार के लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।