शहर के चौराहों को मिलेगी नई पहचान, कायस्थ सेवा ट्रस्ट ने उठाई मांग
कायस्थ समाज की मांग, चित्रगुप्त चौराहे के नाम से जाना जाये रौता चौराहाचित्रगुप्त चौराहे के नाम पर होगी रौता चौराहे की पहचान, राजेन्द्र बाबू की प्रतिमा लगाने की मांग
नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा दोनो मांगों पर विचार किया जायेगा। नगरपालिका अध्यक्ष से मिलने वालों में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के संस्थापक अजय कुमार श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, नीतेश श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव आदर्श, मनीष श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। मुकेश श्रीवास्तव ने कहा चौराहों का नामकरण न होने से लोग उल्टे सीधे नामों से शहर के प्रमुख चौराहों को पहचान दे रहे हैं। बेहतर होगा देश की आजादी में प्रमुखता से योगदान देने वाले कार्यस्थ समाज के महापुरूषों को इस माध्यम से सम्मान दिया जाये। उन्होने कहा ऐसा होने पर समाज के लोग गर्व महसूस करेंगे और शहर को एक नई पहचान भी मिलेगी।