रेलवे पुल के नीचे पांच किशोर गंगा में डूबे, दो लापता, तीन को बचाया गया
खबर यहां उन्नाव से है जहाँ दोपहर गंगा नदी में नहाने गए पांच किशोरों में से दो लापता हो गए, जबकि तीन को एक स्थानीय पंडा की मदद से बचा लिया गया। यह घटना शुक्लागंज स्थित रेलवे गंगा पुल के नीचे हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैला गयी ।
आपको बता दे कि दोपहर करीब एक बजे डीएसएन रोड स्थित मोहम्मदिया मस्जिद के पास रहने वाले एबी नगर, उन्नाव के पांच किशोर 12 वर्षीय अनस, 14 वर्षीय समीर, 12 वर्षीय अहद, 13 वर्षीय असद और 14 वर्षीय महबूब आलम गंगा स्नान के लिए रेलवे पुल के नीचे पहुंचे थे। गर्मी की छुट्टियों में नदी में नहाने की योजना उनके लिए जानलेवा बन गई। नहाने के दौरान अनस और समीर अचानक गहराई में चले गए और डूबने लगे। अन्य तीन किशोर भी घबरा गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे। घाट पर मौजूद मकरध्वज पंडा ने तत्काल स्थिति को भांपते हुए साहस दिखाया और नदी में छलांग लगा दी। उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से असद, अहद और महबूब को डूबने से बचा लिया गया लेकिन अनस और समीर गहराई में समा गए और उनका कुछ पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। डूबे हुए किशोरों की तलाश देर शाम तक जारी रही। घटना के घंटो बाद गोताखोरो ने अनस का शव बरामद कर लिया गया है साथ ही समीर की खोजबीन जारी है। वही पुलिस के अनुसार दोनों डूबने वाले किशोर चचेरे भाई हैं, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जैसे ही यह घटना परिजनों को मिली गंगाघाट पर भारी संख्या में लोग घाट पर एकत्र हो गए। यह हादसा गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के गंगा स्नान की लापरवाही और घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी की ओर गंभीर संकेत करता है। ना तो घाट पर कोई चेतावनी बोर्ड था और ना ही लाइफगार्ड की तैनाती।