Type Here to Get Search Results !

डोली उठने से पहले युवती की उठ गई अर्थी

हरदोई में घर मे सो रही युवती की गोली मारकर हत्या,15 मई को आनी थी बारात

परिजनों का कहना सुबह 3 बजे घर मे घुसे दो युवकों ने गोली मारकर की हत्या

गोली की आवाज सुनकर जागे परिजन और पड़ोसी दोनो युवक भागते दिखे

जनपद कन्नौज के रहने वाले दोनो युवकों पर युवती की हत्या का आरोप

-मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात को लेकर चर्चायें गर्म



उत्तर प्रदेश के हरदोई के मल्लावां क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हुई है।यहां एक युवती की घर मे घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी।परिजनों ने कन्नौज के दो युवकों पर हत्या के आरोप लगाए है।युवती की 15 मई को बारात आनी थी।फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है और जांच पड़ताल में जुटी है।


सनसनीखेज वारदात मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के जरेरा बाबटमऊ गांव का है।यहां के रहने वाले नौरंग के घर रात करीब 3 बजे उस समय हड़कम्प मच गया।आनन फानन में पड़ोसी भी घर के पास एकत्र हो गए तो पता चला कि घर मे सो रही नौरंग की पुत्री संगीता राजपूत को दो युवकों ने गोली मार दी है।दोनो युवकों को गोली चलने के बाद परिजनों ने भागते देखा और पहचान लिया है दोनो कन्नौज जनपद के रहने वाले है।मृतका की मां ने बताया कि उसको एक ने पकड़ लिया था और दबाए रखा और जब वह भागे तो गिरकर वह भी जख्मी हुई है।गोली मार कर हत्या करने की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।युवती का विवाह तय है और 15 मई को बारात आनी है। घटना को लेकर पूरे गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है प्रकरण पर सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि मामला संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने का है जांच पड़ताल की जा रही है तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad