मेरठ में एक मदरसे का हाफिज शारिब हथियार सप्लायर गैंग का सरगना निकला है. मेरठ पुलिस ने आरोपी हाफिज और उसके दो साथियों को इटैलियन कारतूसों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. हाफिज के पास से मोडीफाइड हुए 230 विदेशी कारतूस बरामद हुए है. ट्रैप शूटिंग में इस्तैमाल होने वाले कारतूसों को मोडीफाई करके इन्हें लीथल बनाया जाता था और फिर दिल्ली एनसीआर और दूसरे के प्रदेशों में इनकी सप्लाई की जाती थी. पुलिस के मुताबिक हाफिज शारिब अवैध तमंचों और अवैध पिस्टलों का भी सप्लायर है. इस गैंग में हाफिज शारिब का सगा भाई और जीजा भी शामिल है. शारिब के गैंग के साथ विदेशी कारतूस बेचने वालों से लेकर हथियार और कारतूसों की मार्केटिंग करने वाला नेटवर्क भी जुड़ा हुआ है. इस नेटवर्क के जरिये हथियार और कारतूस जिले से बाहर दूर-दूर तक भेजे जाते थे. दिल्ली एनसीआर में कुख्यात नीरज बबाना गैंग इस हथियार सप्लायर गिरोह का बड़ा खरीदार है. मेरठ के सठला गांव का हाफिज शारिब इसी मदरसे में बच्चों को पढ़ाता था और आसपास के गांवों में नमाज भी पढ़ाता था. हाफिज के मुखौटे की आड़ में उसने हथियारों की सप्लाई का गैंग ईजाद किया था. इस गैंग के 4 बदमाश अभी फरार है. मदरसे के बाकी शिक्षकों और छात्रों से भी हाफिज के बारे में जानकारी की जा रही है. पुलिस को शक है कि मदरसे के कई छात्रों को भी हाफिज ने इस धंधे में धकेला हुआ है।
मदरसे से पकड़ा गया हथियार सप्लायर, देखें रिपोर्ट
May 13, 2025
0