सपा विधायक ताहिर खान के सुरक्षाकर्मी की अराजक तत्वों ने छीनी सरकारी रायफल, सुल्तानपुर से लखनऊ जाते समय हुई वारदात।
समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान के सुरक्षाकर्मी से असलहा छीनने का मामला सुल्तानपुर में सामने आया है । घटना उस समय हुई वह देर रात सुल्तानपुर से लखनऊ स्थित अपने आवास की तरफ जा रहे थे। घटना में दो दर्जन से अधिक लोगों ने उन्हें घेर लिया और अपमानित भी किया है। विधायक ने योगी सरकार और पुलिस प्रशासन से कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
समाजवादी पार्टी के इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान से अभद्रता का एक मामला सुल्तानपुर में सामने आया है । देर रात कार्यक्रम और जन सरोकार से जुड़कर वह लखनऊ लौट रहे थे। इसी बीच बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाजार के निकट कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके सुरक्षाकर्मी का असलहा छीनने का प्रयास किया गया है। इसके पीछे ट्रक द्वारा उनके वाहन को टक्कर मारने की बात सामने आ रही है। पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान सदन में अपने बयानों को लेकर अमूमन चर्चा में देखे जाते हैं। घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में तरह-तरह की चर्चाएं सुनी जा रही हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कई संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है पूछताछ के लिए।