विदाई के दौरान दूल्हे की मौत, दुल्हन ने किया विदाई से इनकार, लड़की पक्ष ने लगाया बीमारी छिपाने का आरोप
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में एक शादी के दौरान दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विदाई की रस्म के दौरान दूल्हे की अचानक मौत हो गई। दूल्हा मोनू गौतम बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि औंग थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने अपनी बेटी की शादी कानपुर नगर के नौबस्ता इलाके के निवासी श्याम सुंदर के बेटे मोनू गौतम से तय की थी। बारात पूरे धूमधाम से गांव पहुंची थी और शादी की सभी रस्में पूरी की गई थीं। सुबह जब दुल्हन की विदाई हो रही थी, तभी ये हादसा हो गया। दुल्हन कार में बैठ चुकी थी और जैसे ही दूल्हा कार में बैठने बढ़ा, वो जमीन पर गिर पड़ा। दूल्हे की मौत के बाद विदाई रोक दी गई और लड़की पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि दूल्हे की बीमारी की जानकारी उनसे छिपाई गई थी। उन्होंने दहेज समेत शादी में दिया गया सारा सामान वापस मांगा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है।