Type Here to Get Search Results !

यूपी के इस युवक ने सर काटने पर 10 करोङ देने का किया ऐलान



 पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा देखने को मिल रहा है। जिसके चलते बुधवार को मुजफ्फरनगर में विजय हिंदुस्तानी नाम के एक युवक ने पाकिस्तानी राजनेताओं की शव यात्रा निकालते हुए ये घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति पाकिस्तान राजनेताओं की गर्दन काट कर लाएगा उसको 10 करोड रुपए का वह इनाम देगा ।


विजय हिंदुस्तानी नाम के इस युवक ने शव यात्रा पर पाकिस्तानी झंडा और पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष असीम मुनीर, हनिफ़ अब्बासी, बिलावल भुट्टो और ख्वाजा आसिफ के फोटो लगा रखे थे। इस शव यात्रा को लेकर विजय हिंदुस्तानी नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ आज मुजफ्फरनगर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा था।


जहां उसने मीडिया से बात करते हुए ये ऐलान किया कि जो कोई भी पाकिस्तान के इन सभी नेताओं की गर्दन काटकर लाएगा उसे इनाम में वह 10 करोड रुपए की राशि देगा विजय हिंदुस्तानी ने कहा कि 12 करोड़ की उसके पास संपत्ति है वह अपनी सारी संपत्ति बेचकर 10 करोड़ की राशि उस व्यक्ति को देगा जो इन सब की गर्दन कलम करेगा।

आपको बता दे की विजय हिंदुस्तानी नाम का ये युवक शामली जनपद के वारसी गांव का रहने वाला है देशभक्ति के चलते विजय ने अपने शरीर पर 267 शहीदों के नाम भी गुदवा रखे हैं।


विजय हिंदुस्तानी नाम के इस युवक की माने तो मेरा नाम विजय हिन्दुस्तानी है मामला यह है हमारे जो 28 देश के नागरिक जो घूमने के लिए गए थे पहलगाम में उनको मारा गया था और बेगुनाह मारा गया इससे पहले हमारे जवानों की बलि दी जाती थी जवान शहीद हुए थे लेकिन अबकी बार सारी हदें पार कर दी पाकिस्तान ने और पाकिस्तान हमारे ऊपर हमला करके हमारे नागरिक और जवानों के ऊपर हमला करके परमाणु बम की धमकी दे रहा है वहां के रक्षा मंत्री हो यह रेल मंत्री हो या फिर सेना अध्यक्षों  हो या फिर  वह आंख दिख रहा है हम तो कहना चाहते हैं अगर दम है तो आमने-सामने की लड़ाई लड़े और हां जो इन चारों की गर्दन काट कर लेगा उसको 10 करोड़ का इनाम दिया जाएगा भारत की तरफ से और हमारी तरफ से, हम देंगे वह 10 करोड़ हम देंगे 10 करोड़ का इनाम सब कुछ बलिदान है अपनी सारी प्रॉपर्टी बलिदान है हमें सर चाहिए उनके सर चाहिए मेरे पास 10 करोड रुपए हैं मेरी सारी प्रॉपर्टी 12 करोड़ की है हम सारी बेच देंगे लेकिन हमें उनके सर चाहेंगे इस तरह की गीदड़ बागी हमें बर्दाश्त नहीं होगी क्योंकि कब तक सहेंगे अबकी बार सारी हदें पार कर दी कश्मीर का सारा व्यापार ठप हो चुका है कश्मीर में लाखों सैलानी हर हफ्ते घूमने जाते थे कश्मीरी से पूछ कर देखो इतने दिनों में अमन चैन आया था लेकिन दोबारा फिर वही आतंकवाद नजर आ रहा है शव यात्रा निकाली है उनकी निकली है शव यात्रा यह शव को फूका भी जाएगा और हम तो कहना चाहते हैं कि उनके सर गर्दन काट कर दो यह शिव चौक से सब यात्रा चली थी और डीएम ऑफिस पहुंची है उसके बाद में यह तहसील तक जाएगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad