Type Here to Get Search Results !

स्मार्ट मीटर से हॉस्पिटल में लगी आग,टला बड़ा हादसा

 स्मार्ट मीटर में शार्ट शर्किट से लगी आग, मची अफरा तफ़री। बड़ी घटना होने से बाल बाल बचा अस्पताल।



:सगड़ी तहसील के जीयनपुर नगर पंचायत में स्थित एक निजी अस्पताल पर बीती रात लगे स्मार्ट मीटर में शार्ट शर्किट आग लग गई। मीटर में लगी केबल तेजी के साथ जलने लगीं। जिससे अस्पताल के पास अफरा तफ़री की स्थिति बनी रही। वही स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बिजली कटवा कर आग बुझाई गई। और अस्पताल के लोगो ने राहत की सांस ली।


बता दे कि जीयनपुर नगर पंचायत के आजाद नगर में स्थित लाइफ़ नर्सिंग होम अस्पताल पर बीती रात 10 बजे स्मार्ट मीटर में पहले शॉर्ट शर्किट हुई। उसके बाद धमाकों की आवाज़ के साथ मीटर में लगी केबल तेजी के साथ जलने लगी। निकलती चिंगारी से आग बढ़ने लगी। और अफरा तफ़री जैसा माहौल बन गया। इस दौरान आजादनगर पठान टोली गांव के लड़के अपने एक परिजन को लेकर अस्पताल में भर्ती थे। की आग बढ़ती देख पठान टोली गाँव के रहने वाले शन्ने खान ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए आग को बुझाने का काम किया , जहां केबल की चिंगारी से आग बढ़ने लगी तो उन्होंने वही पास में रखी बाइको को पहले हटाया। उसके बाद अस्पताल के लोगों से अग्निशामक यंत्र मंगवा कर आग को बुझाने में लगे रहे। फोन करके आनन फानन में बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया। वही काफ़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। आग बुझने के बाद अस्पताल में मौजूद लोग व आस पास के लोगो ने राहत की सास ली। इस दौरान पठान टोली गाँव के लड़कों ने भी सन्ने खान कि बहुत मदद की।  वही अस्पताल के डॉ इस्तियाक अहमद ने बताया कि स्मार्ट मीटर की शार्ट सर्किट से यह घटना हुई है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। साथ ही उन्होंने शन्ने खान और उनके गांव के लड़कों का शुक्रिया अदा किया कहा कि आप लोगों ने जो हिम्मत दिखाई है वो वाकई काबिले तारीफ़ हैं। वही जब पूरी तरह से आग बुझ गयी तो बिजली विभाग को फोन करके बिजली सप्लाई को सुचारू रूप से फिर से चालू करवाया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad