-प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत, प्रेमी को डंडे से हमला कर उतारा मौत के घाट ,एक आरोपी गिरफ्तार
बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुरा में एक प्रेम प्रसंग ने खौफनाक मोड़ ले लिया। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।दरअसल मुजफ्फरनगर के इटावा गांव निवासी अनिल की देर रात डंडो से पीटकर हत्या कर दी गई। अनिल अपने भाई की ससुराल मुकीमपुरा गांव आया था। रात में घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,ओर पुरे मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई।
मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते, युवती के परिजनों ने अनिल की हत्या की है। बागपत पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय का कहना है कि, मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर, नामजद अभियुक्त को हिरासत में भी लिया गया है मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।