-संदिग्ध परिस्थितियों के चलते सीएचओ ने फांसी लगाकर दी जान
-बुंदेलखंड के महोबा जिले में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सीएचओ के पद पर तैनात युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते किराए के मकान में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। सुबह देर तक दरवाजा न खुलने के चलते पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर का नजारा देखा तो सभी के होश उड़ गए। कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकते सीएचओ के शव को उतार कर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल घटना कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बेलाताल कस्बा स्थित खटकियाना मुहल्ले की है जहाँ कस्बा के डाक बंगला कोठी रोड के पास स्थित हेल्थ एडं बेलनेस सेंटर में तैनात महिला सीएचओ आकांक्षा ने किराए के कमरे में खुद को बन्द कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर तक कमरे का दरवाजा ना खुलने से किसी अनहोनी की आशंका के चलते पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर का नजारा देखा तो सभी के होश उड़ गए कमरे के अंदर महिला सीएचओ का फांसी के फंदे से लटकता शव देखकर हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक सीएचओ आकांक्षा सीमावर्ती हमीरपुर जिले के मौदहा थाना क्षेत्र के सिसोलर गांव रहने वाली थी और उसकी तैनाती अप्रैल 2022 में हुई थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मृतका के मोबाइल को कब्जे में लेकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है।