अलीगढ़ एएमयू के अब्दुल्ला विमेंस कॉलेज के हॉस्टल में पानी बिजली नहीं आने से छात्राओं में आक्रोश,छात्राएँ बिजली पानी की समस्या को लेकर वुमेन कॉलेज के गेट पर कर रही है प्रदर्शन, पिछले 12 घंटे से हॉस्टल में नहीं आ रही है बिजली, बिजली नहीं आने के कारण छात्राओं की पढ़ाई हो रही है बाधित व अन्य समस्याएं हो रही हैं उत्पन्न, शिक्षकाएं छात्राओं को समझाने का कर रही हैं प्रयास, छात्राएं वाईस चांसलर को मौके पर बुलाने की रही है मांग, एएमयू प्रशासन छात्राओं के प्रदर्शन को बता है और औचित्यहीन, ट्रांसफार्मर फूंकने पर बिजली नहीं आने का दे रहा है हवाला, छात्राओं द्वारा 11 एंट्रेंस की परीक्षा देने आई छात्राओं को रोके जाने को बता रहा है नियम विरुद्ध।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अब्दुल्ला विमल कॉलेज के हॉस्टल में रात्रि 12:00 बजे से लाइट नहीं आने पर छात्रों की पढ़ाई बाधित होने के कारण पानी सप्लाई भी नहीं होने से छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है।इस के चलते छात्रों को सोने नहाने के अलावा अन्य समस्या भी हो रही है। छात्रों ने एएमयू प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया ।लेकिन 12 घंटे बीत जाने पर एएमयू प्रशासन ने छात्राओं की समस्याओं को दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया है। इससे छात्राओं में आक्रोश पनप गया और छात्राओं को अब्दुल्ला विमेंस कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है। हमारी वाइस चांसलर को मौके पर बुलाने की मांग है। छात्राएं वाइस चांसलर को अपनी समस्या से अवगत करा सके लेकिन घंटे होने के बाद भी वाइस चांसलर मौके पर नहीं आई है। छात्राएं प्रोटेक्ट करने में डटी हुई है।
मौके पर पहुंचे प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया की छात्राओं का प्रदर्शन औचित्यहीन है। रात्रि में विद्युत ट्रांसफार्मर मैं फाल्ट होने के कारण विद्युत सप्लाई बाधित हो गई है। वही कॉमन रूम व अन्य बड़ा स्थान पर विद्युत सप्लाई सुचारु है। सिर्फ छात्रों के हॉस्टल के कमरे में विद्युत सप्लाई नहीं आ पा रही है। ट्रांसफार्मर में हुए फाल्ट को सही किया जा रहा है। इस संबंध में छात्राओं को अवगत करा दिया गया था। उसके बाद भी छात्राओं ने कॉलेज के गेट पर बिना वजह प्रदर्शन किया है और 11th एंट्रेंस के लिए आए परीक्षार्थियों को रोक कर नियम विरुद्ध कार्य किया है। ट्रांसफार्मर का फाल्ट सही होने पर शीघ्र ही विद्युत सप्लाई सुचारु कराई जाएगी।