Type Here to Get Search Results !

आतंकी हमले की चश्मदीद ने बयां की तस्वीर

-आतंकी हमले और खौफ के बीच लौटा एटा परिवार,बताई आपबीती,जब तक घाटी में रहा परिवार खौफजदा रहा,बताया धीरे धीरे स्थिति हुई सामान्य



एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के गांधी नगर का रहने वाला परिवार अब वापस पहलगांव से लौट आया है है । जम्मू कश्मीर से वापस लौटने के खौफ जदा परिवार ने अपनी आपबीती बताई है। एटा के रहने वाले का अरविंद अग्रवाल और उनकी पत्नी ने जम्मू कश्मीर से वापस लौट के बाद पहलगाम की बेशरम घाटी में हुए आतंकी हमले की आप बीती बताते हुए आतंकी हमले के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ईश्वर ने उनके साथ दिया इसलिए आज वह जिंदा है। 


सी ए अरविंद अग्रवाल की पत्नी दीपिका अग्रवाल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जम्मू कश्मीर घूमने गई हुई थी। अपने एक बेटा और बेटी के साथ और पति के साथ उसे दिन वह घटना से चांद दूरी पर थी। नाश्ता करके परिवार होटल से बाहर निकाला था कुछ दूर चलने के बाद टैक्सी ड्राइवर के पास एक फोन आया कि ऊपर किसी से झगड़ा हुआ है। टैक्सी ड्राइवर ने हम लोगों से पूछा कि ऊपर फायरिंग हो रही है दो लोगों में झगड़ा हुआ है चलना है या यहीं रुक समझदारी का परिचय देते हुए हम लोग वहां रुक गए थोड़ी ही देर बाद एंबुलेंस आर्मी और पुलिस की गाड़ियां गुजरने लगी यह देखकर हम लोगों को समझ आ गया था कि कुछ बड़ा हुआ है। हम लोग वापस होटल लौट आए टीवी खोल कर देखा तो पता लगा कि आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले की सुनकर दशा लग रहा था लेकिन जिस होटल में रुके थे वहां के स्टाफ ने भरोसा दिलाया कि आप लोगों को कुछ नहीं होने देंगे आपसे पहले हम लोग आगे आएंगे। जैसे तैसे रात काटी और सुबह वापस एयरपोर्ट के लिए निकल आए। जम्मू कश्मीर के छपे छपे पर सुरक्षा बल तैनात थे। हालांकि हम लोगों को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। एयरपोर्ट से हमारे बच्चे वापस मुंबई चले गए और हम एटा आ गए। शायद 10 से 15 मिनट लेट नहीं होते तो हम लोग भी घटनास्थल की जगह होते और कुछ बड़ी घटना हो सकती थी। उन्होंने बताया कश्मीरी लोगों जब तक हम लोग रुके अच्छे से खाना पीना खिलाया। और मदद की। 


सी ए अरविंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना से 10 से 15 मिनट पहले वह पहलगाम में घुसे ही थे। तभी हमारे ड्राइवर के पास एक फोन आया बताया कि ऊपर दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। गाड़ी एक किनारेलगा ली। ऊपर से लौट रहे लोगों से जब पूछा तो उन्होंने बताया कि फायरिंग हुईहै। तब तक हम लोग समझ नहीं पाए थे कि आखिर हुआ क्या है। कुछ समय बाद आर्मी की गाड़ियां जम्मू कश्मीर पुलिस की गाड़ियां एंबुलेंस बकतर बंद गाड़ियां दौड़ने लगी। मंजर देखकर हमको समझ आ गया था कि कुछ बड़ा हुआ है। हम लोग वापस अपने होटल लौट आए। कुछ समय बाद जब टीवी खोल कर देखा तो पता लगा कि बड़ा आतंकी हमला हुआ है। हम लोगों के अंदर भी डर बैठ गया था। हालांकि जिस होटल में हम लोग रुके थे वहां के लोगों ने हमको भरोसा दिलाया। हम लोगों ने रात वहीं कटी खाना पीना खाया हालांकि डर तो था ही सुबह हम लोग वापस कश्मीर लौटे रास्ते में भी जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम थे। जब जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां सब कुछ नॉर्मल दिखाई दिया। हम लोगों की फ्लाइट पहले से बुक थी इसलिए कोई दिक्कत नहीं हुई। घर वापस लौटे हैं हादसे पर परिवार ने निंदा की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad