Type Here to Get Search Results !

सीएम ने ड्रीम प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण, दिया यह आदेश

हरदोई में सीएम योगी नेगंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण दिए निर्देश

-यह परियोजना उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक 



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये है।गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है।पहले यह निरीक्षण 28 अप्रैल को प्रस्तावित था लेकिन आज रविवार को ही सीएम ने इसका निरीक्षण किया।


दरसल गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना पर सीएम योगी का विशेष फोकस है और उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द यह परियोजना पूर्ण हो ताकि व्यापक पैमाने पर प्रदेशवासियों को इसका लाभ मिल सके।मुख्यमंत्री बिलग्राम तहसील के हसनपुर गोपाल ग्राम पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा।यहां पर मुख्यमंत्री को गंगा एक्सप्रेसवे की प्रगति से संबंधित जानकारियां प्रदान की गयी।उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) द्वारा निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों को आपस में जोड़ते हुए मेरठ से प्रयागराज तक लगभग 600 किलोमीटर लंबा होगा। यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास को बल देगा, बल्कि छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों को भी राज्य की मुख्यधारा से जोड़ेगा। कृषि, व्यापार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से पैदा होंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर 2021 को शाहजहांपुर में किया था। इस एक्सप्रेसवे के जल्द पूरा होने की उम्मीद है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि काम गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा हो। मुख्यमंत्री के साथ आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के समेत एमएलसी अशोक अग्रवाल विधायक गण व सांसद भी मौजूद रहे। डीएम मंगला प्रसाद सिंह एसपी नीरज कुमार जादौन मौजूद रहे।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad