पाकिस्तान को दो टुकड़ा बना दें,सपा साथ में है - सपा सांसद ( घोसी मऊ )
22 अप्रैल 2025 को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए घटना का हर तरफ विरोध हो रहा है। बलिया की बात करें तो पाकिस्तान का पुतला फूंका गया।और बागी बलिया की धरती से जोर देकर कहा गया कि पाकिस्तान का सफाया हो।वहीं मऊ (घोसी) से सपा सांसद राजीव राय ने भारत सरकार का साथ देने के लिए कहा है। हमारे संवाददाता ने की लोगों से बातचीत।
बता दें कि बलिया का रसड़ा विधानसभा अंतर्गत कुरेजी गांव मऊ जिला के घोसी संसदीय क्षेत्र में आता है।जहां एक सड़क का शिलान्यास करने घोसी लोकसभा सासंद राजीव राय पहुंचे थे। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुये हमले पर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरा पाकिस्तान के पास जो कश्मीर है उसे वापिस लेना चाहिये, जब तक उस लैंड को वापस नही लेते हैं, तब तक यह रोग खत्म नही होगा।
जिस तरह से इन्दिरा गांधी ने बंग्ला देश को अलग कर दिया ,अलग देश बना दिया। उसी तरह से पाकिस्तान के दो टुकड़े बना दें। समाजवादी पार्टी एकदम साथ है।