एक लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र में एक लाख के इनामिया से पुलिस मुठभेड़ हो गई है। एसटीएफ और मैनपुरी पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामिया बदमाश को ढेर किया है, आरोपी की तरफ से पुलिस पर भी जमकर फायरिंग की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू के पेट में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा जितेंद्र उर्फ़ जीतू को मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू का बड़ा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है जितेंद्र उर्फ़ जीतू पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। मृतक जितेंद्र उर्फ़ जीतू पुत्र मुरली सिंह निवासी हाथरस जनपद के पहाड़पुर का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस के अलावा मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।