राहुल गांधी का अमेठी दौरा
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का करेंगे निरीक्षण
संजय गांधी अस्पताल के ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थियेटर का करेंगे उद्घाटन
रायबरेली सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहे हैं जहां वह एचएएल के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का भ्रमण करेंगे।इसके साथ ही वह संजय गांधी हॉस्पिटल के ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन भी करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार राहुल गांधी अमेठी आ रहे हैं जिससे उनका दौरा काफी अहम माना जा रहा है और कांग्रेस कार्यकर्ताओ में भी जबरजस्त उत्त्साह है।
दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद अमेठी के पूर्व सांसद और रायबरेली के मौजूदा सांसद राहुल गांधी रायबरेली और अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे हैं।आज राहुल गांधी रायबरेली में कई कार्यक्रमो में शामिल हुए।कल राहुल गांधी अमेठी पहुंचेंगे जहां वह सुबह करीब 11:30 बजे एचएएल के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे।राहुल गांधी दोपहर 2:15 बजे संजय गांधी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन करेंगे।इसके साथ ही राहुल गांधी इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भी भृमण करेंगे।शाम 4:15 राहुल गांधी फुरसतगंज एयरपोर्ट से विशेष विमान से कानपुर रवाना हो जाएंगे जहां वह पहलगाम हमले में मृत हुए शुभम द्विवेदी के घर जाकर परिजनों को सांत्वना देंगे। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार अमेठी आ रहे राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।फिलहाल अमेठी प्रशासन द्वारा राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।