बलरामपुर पुलिस ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना से 25,000/- रु का वाँछित इनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार साजन तिवारी
बलरामपुर में थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि दिपवा बाग बंधे के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है, इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव के शिनाख्त का प्रयास किया गया तो शव का शिनाख्त शत्रुधन द्विवेदी उम्र 25 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार द्विवेदी नि0 मोहल्ला खलवा कोतवाली नगर बलरामपुर के रुप में हुई, इस घटना के संबंध में वादी शेषमणि द्विवेदी के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत हुयी हत्या की घटना का अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में दो बदमाश को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, व मुख्य वाँछित अभियुक्त साजन तिवारी उर्फ रघुवंश तिवारी पुत्र शिववंश मणि तिवारी नि0 टेढ़ी बाजार थाना कोतवाली नगर बलरामपुर घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रु का इनाम घोषित किया गया था, कल की रात्रि को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अभियुक्त साजन तिवारी अपने परिवार को लेने आ रहा है और उन्हें लेकर लंबे समय के लिए कहीं चला जाएगा, जब वह रात को अपने परिवार को लेने आ रहा था, सुआव नाले के पास बंधे पर पुलिस ने दोनों तरफ से उसकी घेराबंदी कर ली तो अपनी गाड़ी से उतरकर खेत की तरफ भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग की, पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी व अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान उ,नि, नंदकेश तिवारी घायल हो गए, मुठभेड़ में घायल अभियुक्त व उ,नि, नंदकेश तिवारी को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। बाद उपचार अभियुक्त साजन तिवारी को न्यायालय रवाना किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी है, व इसके विरुद्ध जनपद व बाह्य जनपदों में मारपीट, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है, बाह्य जनपदों में पुलिस द्वारा असलहा सप्लाई करने के जुर्म में जेल भेजा गया है, जिसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
अभियुक्त साजन तिवारी उर्फ रघुवंश तिवारी ने दौरान पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 22/23.04.2025 की रात मेरी बहन को विवेक द्विवेदी द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसका मुकदमा थाना कोतवाली नगर पर दर्ज कराया था, बहन को भगा ले जाने की बात से हम व हमारे भाई राघवेन्द्र तिवारी उर्फ दद्दू के अंदर बहुत रोष व्याप्त था,इसी गुस्से में हम लोग विवेक द्विवेदी को काफी खोजे लेकिन वह नहीं मिला तो उसके चचेरे भाई शत्रुघ्न द्विवेदी को दिपवा बाग मे ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दिया था, घटना के दौरान मोहित वर्मा उर्फ काका मौके पर मौजूद था और घटना में संलिप्त था। घटना करके मै फरार हो गया था, आज रात्रि में अपने परिवार को लेने आ रहा था, और लेकर परदेश भाग जाना चाह रहा था, तभी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। बदमाश साजन तिवारी के पास बरामद की गई ,एक आल्टो कार रंग नीला,एक अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस, एक मोबाइल ।