इटावा में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की गोली मार कर हत्या।
चौबिया इलाके के खेड़ाहेलु गांव की घटना।
पुलिस ने हत्या के शिकार हुए प्रेमी के शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
प्रेमिका के पिता अनिल यादव को किया गया गिरफ्तार।
हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किया गया।
हत्या के शिकार हुए लव कुश के परिजनों ने अपनी जान का बताया खतरा।
पुलिस अधिकारियों से की सुरक्षा की मांग।
मृतक की बहन अर्चना ने आरोप लगाते हुए कहा कि “कानपुर से मेरे भाई को अनिल ने बहला फुसला कर बुलाया था उसके बाद कर दी उसकी हत्या।”
बहन अर्चना ने आरोप लगाते हुए कहा कि “अनिल के साथ उसके पूरे घर वालों ने मेरे भाई के साथ पहले मारपीट की उसके बाद गोली मार कर उसकी हत्या कर दी।”
मृतक लव कुश पाल के जीजा राजेश ने बताया कि “मेरे सालें का प्रेम प्रसंग पास में रह रहे अनिल की पुत्री राखी से चल रहा था।... अनिल ने काम के बहाने मेरे साले को अपने घर बुलाकर गोली मार दी और हम लोगों को उसका शव अनिल कुमार की दूसरी मंजिल के छज्जे में पड़ा मिला।”
एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि “हत्या करने वाले अभियुक्त अनिल को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है... मृतक के जीजा राजेश पाल की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है...घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”