Type Here to Get Search Results !

व्यापारी ने खुद के बेटे का कराया अपहरण



  शुक्रवार को अलीगढ़ के गुड़ व्यापारी के बेटे का अपहरण हो गया था। इस मामले में सोमवार दोपहर को मथुरा पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार गुड़ व्यापारी ने खुद ही अपने बेटे के अपहरण की साजिश रची थी।

पुलिस ने व्यापारी के बेटे को जयपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। गुड़ व्यापारी ने पुलिस को बताया उस पर काफी कर्जा हो गया था, कुछ लोग रोजाना उसके अलीगढ़ के घर पर अपने पैसे मांगने आते थे। इन लोगों से बचने के लिए उसने अपने बेटे के साथ मिलकर ये प्लान बनाया।


पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने, सरकारी धन का दुरुपयोग कराने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज से इस घटना का खुलासा करने में काफी मदद मिली।


अलीगढ़ के रहने वाले गुड़ व्यापारी नवाब सिंह ने बताया कि उसका अलीगढ़ में गुड़ का कारोबार है। आसपास के जिलों में भी वो व्यापार करते हैं। यहां के कलक्टर गंज इलाके में वो अक्सर पैसे लेने के लिए आते रहते हैं। और कभी-कभी अपने बेटे को भी भेज देते हैं।


उसने पुलिस को बताया उनका बेटा सोनू तगादे के लिए अलीगढ़ से मथुरा गया था। इस दौरान उसने व्यापारियों से 3 लाख रुपए भी एकत्रित किए। लेकिन वो पैसे लेकर घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद बेटे को फोन मिलाया तो फोन बंद जा रहा था।


जिसके बाद वो अपने बेटे की खोजबीन के लिए मथुरा पहुंचे। बेटे को ढूंढने के दौरान उसकी बाइक लक्ष्मी नगर के धोबी घाट के पास मिली। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी और बेटे के अपहरण की आशंका जाहिर की।


शनिवार को उसके के बेटे के मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज आया। इसमें बदमाशों ने उनके बेटे का अपहरण करने की बात कही और बेटे को छोड़ने के लिए 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती न देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी।


इसके बाद पुलिस ने कोतवाली से लेकर जमुनापार थाना क्षेत्र में 40 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सोनू के मोबाइल नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल की जानकारी निकाली गई। पुलिस ने कई व्यापारियों से इस बारे में पूछताछ भी की।


इनपुट के आधार पर पुलिस की दो टीमों को भरतपुर और अलवर भेजा गया। पुलिस को इस दौरान कुछ अहम सुराग मिले। जिसके बाद पुलिस का शक गुड़ व्यापारी के ऊपर गया।

एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने बताया कि जब व्यापारी के अपहरण की सूचना मिली तो सर्विलांस, एसओजी, थाना जमुनापार, वृंदावन और जैंत पुलिस की टीमें लगाईं गईं। एक टीम जब गांव गई तो वहां पता चला कि व्यापारी नवाब सिंह पर 5 लाख रुपए का कर्जा था।


इसके साथ ही पुलिस को जिस जगह बाइक मिली वहां मौजूद एक लकड़ी के खोखे में दुकान करने वाले दुकानदार ने बताया कि एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर आया और बाइक सवार सोनू चौधरी को अपने साथ ले गया।

इस दौरान सोनू के जिस मोबाइल से फिरौती मांगी गई थी उसकी लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि वह जयपुर में है और कहीं भागने की फिराक में है। इसके बाद एक टीम जयपुर गई और सोनू को रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad