.पत्नी के उत्पीड़न से परेशान एक और पति ने लगाई गुहार, रोते हुए पति बोला साहब बचा लो,वरना पत्नी उतार देगी मौत के घाट, महीनों जंजीरों से बांधकर रखा और मारपीट की
मेरठ के सौरभ जैसा हो सकता है मेरा भी हाल
बदायूं में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है,समधी समधन के बाद अब एक व्यक्ति ने शनिवार को दातागंज तहसील में चल रहे समाधान दिवस में पहुंचा। जहां उसने अपनी पत्नी और भाई पर गंभीर आरोप लगाए और कहा साहब मुझे मेरी पत्नी और भाई से बचा लो,वरना वह मेरी हत्या कर देगी।मेरी पत्नी के भाई के साथ अवैध संबंध हैं,मेरे द्वारा विरोध करने पर मुझे घर में जंजीरों में बंधक बनाकर कई दिनों तक प्रताड़ित किया गया मुझे मारा पीटा,मुझे डर है कि कहीं मेरी पत्नी मेरा सौरभ जैसा हाल न कर दे।इस दौरान वह बेहद दुःखी था और फफक फफक कर रो रहा था,उस व्यक्ति ने अधिकारियों को बंधक बनाने के फोटो और वीडियो भी दिखाए।
आंखों में पत्नी और भाई का ख़ौफ़,और आंखों से बहती आंसुओं की धारा, हाथ और पैरों में जंजीरों से ज़कड़ने का खौफनाक मंजर,हाथों में प्रार्थना पत्र लेकर आलाधिकारियों के चक्कर लगता शख़्स, ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं की हैं। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और भाई पर मारपीट करने और जंजीरों में जकड़कर बंधक बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।पूरा मामला बदायूं के उसैहत थाना क्षेत्र के एक गांव का है,जहां के रहने वाले एक शख़्स ने अपनी पत्नी और भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी पत्नी के मेरे बड़े भाई का साथ अवैध संबंध हैं वह मेरे भाई के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट करती है और मुझे प्रताड़ित करती है।मुझे कई बार मेरे भाई ने और उसके साले ने तथा मेरी पत्नी ने पेड़ से बांधकर पीटा है।तथा महीनों घर पर जंजीरों में बांधकर रखा। मेरी पत्नी लगातार मुझे प्रताड़ित करती है यह लोग कई बार मुझे जान से मारने की नियत बना चुके हैं।जिसके डर से मैं उसैहत में किराए के मकान में रहता हूं। मैंने थाने से लेकर एसएसपी से शिकायत की।लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।थक हारकर मैंने जनता दरबार लखनऊ का रुख किया पैसे न होने की वजह से मैं 12 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद लखनऊ पहुंचा।जहां योगी आदित्यनाथ जी से तो मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन अधिकारियों ने मेरी बात को सुना और कार्यवाही का आश्वासन दिया। मैंने कई बार आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की फिर उसैहत पुलिस ने मुझे रात में पकड़वाकर बुरी तरह पीटा और मोबाइल फोन से ओटीपी लेकर शिकायत का निस्तारण कर दिया।पुलिस की पिटाई से मै जख्मी भी हो गया था।इस प्रताड़ना को याद करते हुए ये शख्स आंसुओं से भीग गया ।ऐसा लग रहा था कि उसे पुलिस का भी बहुत खौफ है। फ़िलहाल इस व्यक्ति ने बदायूं की दातागंज तहसील में चल रहे समाधान दिवस में शिकायत कर अपनी पत्नी और भाई के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।