हत्या में संलिप्त 25-25 हजार रूपयें के 02 इनामिया अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल , चुनावी रंजीत के चलते की थी अपने ही दोस्त की हत्या ।
अश्वनी चौहान उम्र 32 वर्ष शाम को गाँव के ही मैकु उर्फ रामचन्दर यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव व गौरव सिंह पुत्र गिरीशचन्द के साथ दावत खाने जीयनपुर विशाल यादव के घर गया था। दावत खाने के बाद वादिनी का लडका अश्वनी, मैकु उर्फ रामचन्दर तथा गौरव सिंह के साथ वापस घर के लिए निकला था लेकिन रास्ते में ग्राम जमीन नरहन के पास सडक के किनारे वादिनी के लडके का मृत अवस्था में 28 मार्च को शव मिला है, जिसके शरीर पर काफी चोट मौजूद है, हमे शंका है कि हमारे गाँव के मैकु उर्फ रामचन्दर व गौरव सिंह ने उसकी हत्या कर दिया है। मां ने मुक़दमा दर्ज कराया ।
तरीर के आधार पर मैकु उर्फ रामचन्दर यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव, ग्राम भरौली, गौरव सिंह पुत्र गिरीशचन्द्र सिंह, छपरा सुल्तानपुर, जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
विवेचना के क्रम में साक्ष्य के आधार पर 10 अन्य अभियुक्तों पर और मुकदमा दर्ज़ किया गया ।
शिवम यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव, अमित यादव पुत्र रामकेवल यादव, सर्फुद्दीन पुत्र मो0रोजिद, सौरभ उर्फ करिया पुत्र स्व0 विरेन्द्र, आशीष यादव पुत्र हीरालाल यादव, अनुराग उर्फ अंश उर्फ बन्टी पुत्र ज्ञानेन्द्र यादव, आकाश यादव पुत्र रामसमुझ यादव, विकास यादव पुत्र सुर्यप्रकाश यादव उर्फ शेरा, अनिल यादव पुत्र रामसमुझ यादव दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात ।
दो अभियुक्तों की पहले ही गिरफतार किया जा चुका है ।
शिवम यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव* उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सवरूपुर थाना जीयनुर जनपद आजमगढ़ हाल मुकाम खतीबपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ *2. अमित यादव पुत्र श्यामकेवल यादव* ग्राम चक अमरौला बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र 22 वर्ष को पूर्व में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा चुका है।
मुखबिरों द्वारा सुचना मिलने पर सीएचसी लाटघाट पुलिया, जम्मनपुर मोड़ के पास समय 00.05 बजे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया, जिसमें दोनों अभियुक्त सर्फुद्दीनपुर उपरोक्त के दाहिने पैर व अभियुक्त सौरभ उपरोक्त के बायें पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार हेतु सीएचसी लाटघाट से सदर अपस्ताल आजमगढ़ रेफर किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 नाजायज तमंचा .315 बोर व 02 खोखा कारतूस फायर शुदा .315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 मिस जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 अपाची मोटर साइकिल बिना नम्बर की व 01 गमछा बरामद किया गया।
पूछताछ में बताया चुनाव को लेकर हत्या किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बता रहे है कि साहब रामचन्द्र उर्फ मैकु पुत्र स्व0 कन्हैया निवासी भरौली थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ हमलोग का दोस्त है । रामचन्द्र उर्फ मैकु का उसके गांव के मृतक अश्वनी चौहान पुत्र श्याम कुंवर चौहान से पिछले प्रधानी चुनाव से रंजिस थी, इस बार प्रधानी चुनाव दोनो लड़ना चाहते थे, रामचन्द्र उर्फ मैकु को यह डर था की यदि अश्वनी चौहान भी प्रधानी चुनाव लड़ जायेगा तो मै नही जीत पाऊंगा, इसलिये वह अश्वनी को मारना चाहता था । दिनांक 28.03.2025 की रात्रि मे विकास यादव पुत्र सूर्यप्रकाश यादव उर्फ शेरा के मुबारकपुर रोड़ स्थित गोल्डेन मैरेज हाल के सामने मकान मे दावत थी, उस दावत में हमलोग तथा हमलोगों के अन्य साथी आये थे, उसी रात मे हसनपट्टी मे एयरटेल टावर के पास विशाल यादव पुत्र शम्भू यादव निवासी हसनपट्टी थाना जीयनपुर आजमगढ़ के यहाँ भी दावत थी तो वहाँ पर रामचन्द्र उर्फ मैकु दावत खिलाने के बहाने अश्वनी चौहान को लेकर आया था । जब अश्वनी चौहान जीयनपुर से दावत खाकर घर के लिये निकल गया, तभी सभीलोग रामचन्द्र उर्फ मैकु द्वारा बतायी गयी योजना के अनुसार डण्डा, पंच, राड लेकर सफेद गमछे से मुंह ढककर निकल गये । जब अश्वनी चौहान नरहन गांव के आगे पहुंचा तो समय करीब 11.15 बजे रात मे रामचन्द्र उर्फ मैकु ने अपनी मोटरसाइकिल से अश्वनी चौहान के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया, जिससे वह वही लड़खड़ा कर गिर गया और सभी लोग अश्वनी चौहान को मारने पीटने लगे, मारते हुए सड़क के बगल झाड़ मे ले गये। हमलोग तब तक उसे मारते रहे, जब तक उसकी मृत्यु नही हो गयी । उसके बाद हम सभी लोग अश्वनी को वही पर छोड़ कर फरार हो गये ।