Type Here to Get Search Results !

समधी के फरार हुयी महिला पहुंची थाने,लगाया यह आरोप

 बदायूं समधी के साथ फरार होने वाली महिला पहुंची थाने कहा नहीं रहूंगी अपने पति के साथ



 न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन इस गाने को सच करता बदायूं से एक मामला सामने आया है जहां एक चार बच्चों की मां उम्र की सारी सीमाओं को लांघकर अपने समधी के साथ फरार हो गई।आज उसमें नया मोड़ सामने आया,जिसमें महिला अपने समधी के साथ और मुंह बोले भाई के साथ दातागंज कोतवाली पहुंची जहां उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए देखिए रिश्तों की मर्यादाओं को तार तार करने वाली ये रिपोर्ट - 


पूरा मामला बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव डहरपुर का है।जहां एक महिला अपनी बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई।आज वह महिला अपने समधी और मुंह बोले भाई के साथ बदायूं के दातागंज कोतवाली पहुंची जहां आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति शराब पीता था और महिला के साथ मारपीट करता था,जिससे नाराज होकर वह अपने मुंह बोले भाई के घर चली गई क्योंकि उसका कोई सगा भाई नहीं है। पति से तंग आकर वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। और इसके बाद वह अपने मुंह बोले भाई और समधी के साथ चली गई। हालांकि जिस गाड़ी में महिला गई उसमें उसका समाधि और मुंह बोला भाई और भाभी भी थे।


वहीं इस मामले में आरोपी समधी का कहना है कि उस पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं वह एक रोडवेज बस का चालक है उसने अपने बेटे की शादी के दौरान महिला के पति को रुपए उधार दिए थे जिससे मांगने पर उन्होंने यह षड्यंत्र रचा है।महिला मेरे साथ नहीं थी।


इस मामले में महिला के बेटे ने अपनी मां की सभी बातों का खंडन करते हुए बताया की मेरी मां मेरे पिता की न उपस्थिति में अधिकतर रात के समय अपने समधी को बुलाती थी और रंगरलियां मनाती थी। और कभी दिन में बुलाती तो उसे बाहर निकाल दिया जाता था उसने कई बार आपत्तिजनक हालत में भी दोनों को देखा है और उसकी मां को उसका समधी ही ले गया है। 

वही इस मामले में महिला के मौसेरे भाई का कहना है कि महिला जिसको अपना मुंह बोला भाई बता रही है वह कौन है, इसकी उसे जानकारी नहीं है जबकि महिला का सगे भाई से बढ़कर मैं हूं मेरा बहनोई ठीक आदमी है और मेरी बहिन उन पर गलत आरोप लगा रही है उसके चाल चलन ठीक नहीं थे इसलिए मैंने कई बार उसे समझाया 

वहीं इस मामले में महिला के पीड़ित पति का कहना है कि कई दिनों से वह कोतवाली के चक्कर काट रहा है, प्रार्थना पत्र देने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। उसकी पत्नी उसके समधी के साथ ही बतौर पत्नी रह रही है और उसी के घर पर ही गई है वह खुद लेकर गया है। जिसे वह मुंह बोला भाई बता रही है वह उसे नहीं जानता है उसके कोई साला नहीं है और एक मौसेरा साला है जो इस मुसीबत की घड़ी में मेरे साथ है फिलहाल पुलिस की कार्यवाही से मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं उसे उन लोगों के साथ किस आधार पर भेजा है इससे भी मुझे संतुष्टि नहीं है उसने आलाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad