Type Here to Get Search Results !

पत्नी से परेशान था पति,उठाया खौफनाक कदम

_पत्नी की प्रताड़ना से परेशान युवक ने 4 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या.

सुसाइड नोट लिखकर युवक ने लगाई फांसी...

लिखा- मेरी मौत के जिम्मेदार पत्नी, सास, साली और साला, सारे सबूत मेरे फोन में हैं...



मम्मी पापा रोना मत वरना मेरी आत्मा को शांति नही मिलेगी...

 इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र के ऊनवा संतोषपुर गांव में 23 वर्षीय युवक अमित यादव ने अपने घर की दूसरी मंजिल पर पंखे के कुंडे से लटककर आत्महत्या कर ली।


पुलिस को मौके से एक चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसमें अमित ने अपनी मौत के लिए पत्नी, सास, साली और साले को जिम्मेदार ठहराया है। उसने लिखा, "''मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी, साली, साला और सास हैं। सारे सबूत मेरे फोन में हैं, पासवर्ड 7896 है।'' यह भी लिखा कि मम्मी-पापा रोना नहीं, वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।"


 अमित की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और दोनों का चार महीने का बेटा भी है। हालांकि, शादी के बाद से ही पति-पत्नी के संबंध तनावपूर्ण थे और अक्सर विवाद होते थे। कुछ दिन पहले अमित की पत्नी मायके चली गई थी।


इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अमित पुत्र रामवीर सिंह यादव उम्र लगभग 25 वर्ष यह चौबिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के निवासी है, ऐसा बताया जाता है कि पारिवारिक क्लेश के बजे से उन्होंने आत्महत्या की है, और उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा है बड़ा ही लंबा चौड़ा उसमें उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के जो उनकेp साला है साली है, सांस है पत्नी सहित सभी को जिम्मेदार ठहराया है, एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, बाकी की इस पूरे ही मामले में जांच की जा रही है शव को पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा चुकी है, और जो भी तथा अनुसार तत्व सामने आएंगे उसे पर विधि कार्रवाई की जाएगी।


मैं, अमित कुमार यादव पुत्र रामवीर सिंह यादव बिना किसी दबाव के यह अंतिम पत्र लिख रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी सास, मेरी साली, मेरा साला और मेरी पत्नी हैं। लिखा कि मेरी साली किसी लड़के से बात करती थी और इस बारे में मेरी पत्नी को सब कुछ पता था। जब मैंने साली का फोन पकड़ लिया और अपनी पत्नी से इस बारे में बात की तो उसने उल्टा मुझसे कहा, कि अगर कुछ हुआ तो मैं तेरा नाम रखूंगी। मेरा साला मुझे धमकी दे रहा था कि वह मुझे गोली मार देगा। मेरे फोन में इस बातचीत की सारी रिकॉर्डिंग मौजूद है। मेरा मोबाइल पासवर्ड 7896 है और उसमें सबूत के रूप में सभी रिकॉर्डिंग सेव हैं। सुसाइड नोट में मैं एक अभागा पिता हूं यह भी लिखा गया। आगे लिखा कि मैं इस दुनिया का सबसे अभागा पिता हूं, जो अपने बच्चे के लिए कुछ नहीं कर सका। जब मेरी पत्नी मुझसे झगड़ती थी, तो मेरी सास, साली और साला उसे और भड़काते थे। मैं थाना अध्यक्ष चौबिया से निवेदन करता हूं कि मेरी सास, मेरी साली, मेरा साला और मेरी पत्नी को बिल्कुल भी नहीं छोड़ा जाए। मेरी पत्नी मामा के साथ सेटिंग थी।

मेरी पत्नी नन्दपुर के रहने वाले मामा के साथ सेटिंग किए हुए थी। उसका फोन भी मेरे पास आता था। जब मैंने इस पर आपत्ति जताई तो वह मुझे भला-बुरा कहने लगती थी। मम्मी, पापा, भाई, भाभी, भतीजा, बहन, भांजे, आप लोग मेरे जाने के बाद रोना मत। अगर आप लोग रोएंगे तो मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad