-शिक्षको के विदाई समारोह पर फूट फूट कर रो पड़े छात्र
-शिक्षको के प्रति बच्चों का प्रेम की यह तस्वीरें आपको भी कर देगी भावुक
-हरदोई में शिक्षको की विदाई समारोह होने पर बच्चों के बह गए आंसू
-मासूमो ने गुरु और शिष्य के बीच के प्रेम को एक बार फिर कर दिया बयान
-बच्चों का भाव कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
-हरदोई में गुरु और शिष्य का प्रेम भाव पुरातन काल से देखने को मिलता आ रहा है और आज के आधुनिक समय में भी यदि शिक्षक चाहे तो बच्चों का उसके प्रति प्रेम प्रगाढ़ हो ही जाता है ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें यूपी के हरदोई में अलग-अलग दो विद्यालयों में शिक्षक के रिटायरमेंट पर विदाई समारोह के दौरान बच्चों की आंखें नम हो गई और बिलख बिलख कर रोने लगे।
हरदोई जिले के विकासखंड पिहानी के इटारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कालीचरणऔर विकासखंड शाहाबाद के बिलारी के जूनियर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संतोष अग्निहोत्री का रिटायरमेंट था इसी रिटायरमेंट के उपलक्ष में एक विदाई समारोह भी किया गया जिस दौरान इन दोनों शिक्षकों के प्रति बच्चों का प्रेम ऐसा था कि वह शिक्षकों को विद्यालय से जाने नहीं दे रहे थे और बिलख बिलख कर रोने लगे।विकासखंड पिहानी के इटारा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कालीचरण साथी विकास खंड शाहाबाद के गांव बिलारी के विद्यालय जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक संतोष अग्निहोत्री के रिटायरमेंट के चलते एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया था जिस दौरान बच्चे शिक्षण कार्य के दौरान उनसे इतना घुल मिल गए थे कि विदाई होने पर बच्चे रोने और भी लगने लगे और बिलख बिलख कर उन्हें विद्यालय से न जाने का आग्रह करने लगे ऐसा प्रेम शिक्षक और शिक्षार्थी के बीच बहुत ही कम देखने को मिलता है आज के आधुनिक समय में भी ऐसे शिक्षक हैं जो अपने शिक्षण कार्य के दौरान बच्चों से इतना घुल मिल जाते हैं इस तरह से बच्चों को पढ़ाते हैं कि बच्चे उनके मुरीद हो जाते हैं।उच्च प्राथमिक विद्यालय इटारा की कक्षा छ की छात्रा बताती है की शिक्षक कालीचरण उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ काफी प्रेम भी करते थे और यही वजह थी कि बच्चे भी उन्हें काफी प्रेम करते थे और यही कारण है कि उनके विदाई के दौरान बच्चे काफी भावुक दिखे और उन्हें न जाने की गुहार करने लगे - विदाई होने पर बच्चे रोने और भी लगने लगे और बिलख बिलख कर उन्हें विद्यालय से न जाने का आग्रह करने लगे। इस संबंध में जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह से की गई तो उन्होंने बताया की दो शिक्षकों का रिटायरमेंट था और विदाई समारोह किया गया था इस दौरान भावुक होकर बिलख बिलख कर रोने लगे बहुत ही कम ऐसे शिक्षक होते हैं जो की बच्चों के बीच अपने आप को इस तरह साबित कर पाते हैं कि उनके जाने पर बच्चों को काफी दुख होता है और ऐसा हर एक शिक्षक को शिक्षण कार्य के दौरान करना चाहिए ताकि वह जब वहां से जाएं तो बच्चे उन्हें इस तरह से विदाई दें और जीवन भर याद रखें।