Type Here to Get Search Results !

यूपी के इस किसान को मिला 30 करोङ की नोटिस



मथुरा में किसान को 30 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस:बोला- इतनी कमाई नहीं करोड़ों कैसे भरेंगे, पैन कार्ड नंबर से कोई चला रहा फर्जी फर्म

मथुरा से ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां दामोदरपुरा औरंगाबाद के एक किसान को आयकर विभाग ने 30 करोड़ का नोटिस भेजा है। नोटिस मिलते ही किसान के होश उड़ गए। 30 करोड़ का नोटिस देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

पीड़ित ने नोटिस आने का कारण पता किया। तब खुलासा हुआ कि किसी ने उनके पैन कार्ड का मिसयूज करके दो जीएसटी नंबर लिए हैं। इन्ही नंबरों पर फर्जी फर्म भी खोली है। जिस पर 30 करोड़ का नोटिस आया है। जिसके बाद पीड़ित ने एसपी सिटी के शिकायत की है।

 थाना सदर बाजार के रहने वाले सौरव निषाद एक साधारण किसान हैं। यहां उनका छोटा सा घर है। 

सौरव के पिता स्वर्गीय सुंदर लाल की 2012 में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। घर में सौरव की मां भगवती देवी, पत्नी जय देवी, भाई राहुल, एक बेटी (2) रहती है। सौरव की शादी 1 दिसम्बर 2021 में हुई थी।


सौरव ने बताया- डाक द्वारा मुझे एक लिफाफा 26 मार्च को मिला। उस समय मैं घर पर नहीं था। शाम को जब मैं घर आया, तब मैंने लिफाफा खोला।


तो उसमें आयकर विभाग का एक नोटिस मिला। जिसे पढ़ने पर पता चला कि मेरा पैन कार्ड पर किसी ने दो फर्म बना रखी हैं। इन कंपनियों में 30 करोड़ का लेने देन किया गया है।

इसमें सौरव कुमार का नाम और घर का एड्रेस लिखा है 

सौरव ने बताया मैंने अपना पैन कार्ड 2012 में बनवाया था। उसी से किसी व्यक्ति ने फर्जी जीएसटी नंबर लेकर व्यापार किया है। जिससे करीब 30 करोड़ 38 लाख 90 हजार 160 रुपए (30.38,90,160/रुपए) का लेन देन किया गया है। जिसकी नोटिस मेरे घर पर मेरे नाम की आई है।

पता करने पर दोनों फर्म के बारे में पता चला। एक फर्म कविता इंडस्ट्रीज और दूसरी हर्ष इंटरप्राइजेज है।

ऐसे में मुझे अंदेशा है कि मेरा पैनकार्ड किसी आदमी के हाथों लग गया है, जिसने उसका इस्तेमाल करके फर्जी फर्म खोली है। उसी पर करोड़ों का लेन-देन किया गया है। मेरा उस फर्म से कोई लेना-देना नहीं है।

सौरव ने बताया- 2022 में उन्हें 4 करोड़ का नोटिस मिला था। जिसका वह जबाब दे चुके थे और उन्होंने समझा कि मामला खत्म हो गया।

अब इस नोटिस की शिकायत मैंने सदर थाना एसपी सिटी से शिकायत की है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad