Type Here to Get Search Results !

विधायक ने देखी छावा, कहा हर किसी को जानना चाहिये इतिहास


 बस्ती जनपद के हरैया विधानसभा के विधायक अजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ छावा फिल्म देखी, भाजपा विधायक अजय सिंह सोमवार को दिन में अपने समर्थकों के साथ  थिएटर पहुंचे और लोगों के साथ फिल्म का आनंद लिया। भाजपा विधायक अजय सिंह ने फिल्म देखने के बाद कहा कि तीन दिनों तक बस्ती जनपद के युवाओं को छावा फिल्म मुफ्त में दिखाई जाएगी इसके लिए फिल्म को दोबारा थिएटर में लगवाया गया है अजय सिंह ने कहा कि लोगों को यह जानना जरूरी है कि औरंगजेब कितना क्रूर था कितना निर्दयी था, पूरे देश को जानना जरूरी है विशेष कर युवाओं को जानना जरूरी है, आप सबको पता है कि औरंगजेब वह शासक है जिसने अपने भाई का सिर काट कर उसे अपने बाप के सामने जेल में पेश किया था। जनता के साथ कितना क्रूर व्यवहार करता था और अपने विरोधियों के साथ कितना निर्दय व्यवहार करता था। सदन में पप्पू यादव द्वारा पूछे गए सवाल पर विधायक अजय सिंह ने  कहा कि उनको शायद यह पता नही है  अपने पूर्वजों का इतिहास उठाकर पढ़ना चाहिए पप्पू यादव जी को और जितने लोग सवाल खड़े कर रहे है। आजाद भारत में जो हम लोग स्वतंत्रता पूर्वक सांस ले रहे हैं वह हमारे पूर्वजों की देन है जिन्होंने अपना जीवन बलिदान करके सबकुछ न्योछावर कर दिया।  जो डरे हुए हैं उनको यह भी पता होना चाहिए जिनको जिनको तलवार से डर लगा आज वह जितने नहीं मुसलमान हिंदुस्तान में है वह सारे तलवार के दर से कनवर्टर मुसलमान है एक भी मुगल नहीं है एक भी अब के मुसलमान नहीं है एक भी इराक ईरान वाले मुसलमान नहीं है यह सारे हिंदू मुसलमान है जो तलवार की धार से और तलवार की दर से कन्वर्ट हुए हैं। 

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि पंडित सरोज मिश्र, प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश पाण्डेय,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad