अवैध रूप से बनाई जा रही मस्जिद पर चला योगी का बुलडोजर।
लखीमपुर खीरी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।जहां पर अवैध रूप से बनाई जा रही मस्जिद पर जिलाधिकारी के आदेश पर बुलडोजर की कार्रवाई प्रशासनिक अमले ने की है।ताजा मामला लखीमपुर खीरी जिले के नेपाल बॉर्डर पर स्थित संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर गांव का है, जहां पर अवैध रूप से बनाई जा रही नवनिर्मित मस्जिद निर्माण पर बड़ी कार्यवाई की गई है। अवैध रूप से बन रही मस्जिद को एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार और सीओ की मौजदूगी में बुलडोजर से ध्वस्त किया गया हैl बताया जा रहा है कि ये मस्जिद का निर्माण ग्राम सभा की जमीन पर किया जा रहा था।जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासन ने यह कार्यवाई की है l बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व में भी इसी जगह पर अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था।उस समय भी बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी। यहां से नेपाल बॉर्डर की दूरी बेहद कम है और उसके बावजूद भी चोरी छिपे पुनः निर्माण होना भी बॉर्डर पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़ा करता है l