अलीगढ़ के बाद फतेहपुर में आया सनसनीखेज मामला, 18 साल के देवर संग भागी भाभी, तीन बच्चों को भी साथ ले गई
फतेहपुर जिले प्यार में पागल एक शादीशुदा महिला अपने ही सगे देवर के साथ फरार हो गई है। यही नहीं, दोनों अपने साथ 3 बच्चों को भी ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग मामले में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना इलाके के रहने वाले युवक ने पुलिस को शिकायत देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक ने बताया कि वह एक ईंट भट्ठे पर काम करता है। परिवार उसके साथ ही रह रहा था, बतादें कि 10 साल पहले असोथर थाना इलाके की रहने वाली युवती से विवाह रचाया था। दंपती के 3 बच्चे हैं। घर में उसकी 30 साल की पत्नी के अलावा 18 साल का सगा देवर भी रहता था। दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बनीं। देवर और भाभी एक-दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों समाज की परवाह किए बिना कुछ दिन पहले घर से फरार हो गए थे। काम से घर लौटने के बाद उसको पता लगा कि तीनों बच्चे, उसका भाई और पत्नी फरार हो चुके हैं। उसने लोकलाज के डर से किसी को कुछ नहीं बताया और अपने स्तर पर दोनों की तलाश की। दोनों का कहीं सुराग नहीं लगा तो थक-हारकर पुलिस को सूचित किया।