बुजुर्ग महिला की जमीन का फर्जी बैनामा, विधायक की बहू सहित तीन के खिलाफ मामला
फतेहपुर जिले के बकेवर क्षेत्र के भैसौली ग्राम सभा में बुजुर्ग महिला की 8 बीघा जमीन को फर्जी तरीके से हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि विधायक की बहू रियाज फातमा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नसीम फातमा सहित तीन लोगों ने मिलकर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करा लिया। पीड़ित बुजुर्ग महिला और उसके बेटे ने प्रेस कांफ्रेंस कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के विधायक के दबाव के चलते पुलिस कार्रवाई से बच रही है। पीड़िता ने डीएम और एसपी से भी कार्यवाही की गुहार लगाई है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद बिंदकी पुलिस दोषियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। इससे नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने दबंगों से जानमाल का खतरा भी बताया। मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का है और पूरे प्रकरण ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।