सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान।
पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर बोले अखिलेश यादव
मैनपुरी में अखिलेश यादव ने कहा कि पाकिस्तान ही नहीं बल्कि जो टेररिस्ट हैं उनको कहीं बक्सा ना जाए और जो टेररिस्ट का साथ दे रहे हैं उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई हो।
जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि प्रधानमंत्री के दावे पर कितना विश्वास रखते हैं
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं बात को और बढ़ाना नहीं चाहता हूं इसलिए मैं कई बार कह रहा हूं कि आप लोग सब जानते हैं बच्चा बच्चा कुछ महसूस कर रहा है लेकिन बोल नहीं रहा है। अखिलेश यादव ने कहा उसका कोई सॉल्यूशन नहीं है जो आपकी नाकामी हुई है जो सुझाव हमें देने थे वह हमारी पार्टी ने दे दिए हैं बीजेपी के लोग इसमें राजनीतिक ना करें जब देश के प्रधानमंत्री ने यह कह दिया है की ठोस कदम उठाएंगे कार्रवाई करेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार ही सही बता पाएगी क्योंकि सरकार के पास एजेंसीज हैं सरकार के पास कई एजेंसीज ऐसी हैं जो इंटेलिजेंस एजेंसीज हैं कई एजेंसी वहां पर काम करती हैं एक दूसरे का सहयोग करती हैं आर्मी है सेंट्रल फोर्सज हैं वहां पर स्टेट फोर्स है यह सरकार को पता होगा साजिश है या षड्यंत्र है, या किसका इसके पीछे हाथ है। अखिलेश यादव ने कहा कि इतनी बड़ी घटना नहीं होनी चाहिए थी जो टूरिस्ट वहां गए थे और निहत्थे टूरिस्ट जो जो अपनी छुट्टियां मनाने गए थे या कश्मीर को देखने गए थे उनके साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी यह सरकार की जिम्मेदारी थी कि वहां सुरक्षा के इंतजाम अच्छे करें जो आज बड़े बूढ़े से लेकर बच्चा बच्चा आज कह रहा है की वहां पर जितनी सुरक्षा होनी चाहिए थी वह नहीं थी।
पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करने पर बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि देखिए यह कई कदम है कुछ कदम जो लिए हैं उनमें अभी समय लगेगा, मान लीजिए अगर पानी रोक देंगे अगर आप अपनी रोकेंगे तो पानी एक दिन में नहीं रुकेगा, कोई स्विच नहीं है जो आप ऑफ कर देंगे उसके लिए समय लगेगा और यदि समय लगेगा तो पाकिस्तान न जाने क्या-क्या करेगा, पाकिस्तान जैसा देश जो कमजोर दिखेगा वह कहां कहाँ जाकर के नहीं गिड़गिड़ायेगा, यूक्रेन में जाकर गिड़गिड़ायेगा, जो उसके मित्र देश हैं उनके सामने जाकर गिड़गिड़ाएगा तो यह जो फैसला हैं फैसला तो हुए हैं लेकिन फैसला इंप्लीमेंट होने में अभी समय लगेगाज़ इसलिए सभी दल सभी देश के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं क्योंकि सरकार में वह लोग हैं सरकार ने भरोसा दिलाया, इसीलिए तो टूरिस्ट गए वहां पर सरकार ने ही तो भरोसा दिलाया था कि हम सिक्योरिटी पूरी दे रहे हैं सिक्योरिटी का इंतजाम रखेंगे इसी भरोसे पर तो टूरिस्ट वहां गए थे, तो सिक्योरिटी कहां थी इंटेलिजेंस कहां थी वहां पर तो कई मुस्लिम थे उन्होंने मदद करी हम यह नहीं कह रहे हैं कि हिंदू मुस्लिम की बात है बात देश की है वहां एक-एक कश्मीरी जो घटना हुई है उसके खिलाफ है, क्योंकि उनका टूरिज्म से रोजगार जुड़ा है उनका कारोबार टूरिज्म से जुड़ा है वह कभी नहीं चाहेंगे कि ऐसी घटना हो वहां के लोगों ने विरोध किया है, अपने-अपने स्तर से इस टेररिज्म अटैक का उन्होंने विरोध किया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि इस देश का हर नागरिक और बड़ा बूढ़ा हर चीज जानता है बच्चे बच्चे क्या कह रहे हैं इस पर आपको सोचना पड़ेगा।
अखिलेश यादव से पूछा गया कि सभी ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए जबकि देश के प्रधानमंत्री अभी भी रैली कर रहे हैं
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं भी यह कार्यक्रम रद्द करना चाहता था लेकिन कई बार यह कार्यक्रम रद्द हुआ था लेकिन यह सम्मान का किसी के जाने के बाद का, इसलिए श्रद्धा और सम्मान देने के लिए इसलिए मैंने कह दिया था की कोई स्वागत का कार्यक्रम नहीं होगा केवल उनका अनावरण होगा और उनके सम्मान में कार्यक्रम होगा।