UP STF ने की परीक्षा केंद्र पर छापेमारी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार 50-50 हजार नकल के नाम पर वसूली
आजमगढ़ के थाना गंभीरपुर थाना क्षेत्र में यूपी एसटीएफ ने 6 को किया गिरफ्तार, स्कूल के बाहर लिखी जा रही थी भौतिक विज्ञान की कॉपियां,नकल माफियाओं में मचा हड़कपं,हिस्ट्रीशीटर प्रबंधक विजय तिवारी का स्कूल पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज में एसटीएफ का छापा ।
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़हर स्थित पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज में एसटीएफ का छापा पड़ते ही हड़कंप मच गया। परीक्षा केंद्र के बाहर पेपर लिखवाने का काम हो रहा था। परीक्षा केंद्र पंडित कामता प्रसाद इंटर कालेज मुडहर के बाहर भौतिक विज्ञान की कॉपियां लिखते हुए 6 लोग पकड़े गए। जिनमें प्रधानाचार्या बबीता तिवारी, नवनीत राय, राधेश्याम, शीतल तिवारी,निधि, धर्मलेश सरोज जो कि जन सेवा केंद्र संचालन शामिल है आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल,5 प्रवेश पत्र,4 कूटरचित, आधार कार्ड,6 इंटरमीडिएड का भौतिक विज्ञान का प्रथम प्रश्न पत्र और कॉपियां भी बरामद हुई हैंआरोपियों ने सॉल्वर के द्वारा कापी लिखे जाने पर 20 हजार कापी बाहर लिखे जाने पर 50 हजार की वसूली की। थी।जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है।इसके लिए 282 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गुरुवार को भी दो पालियों में परीक्षा हुई। पहली पाली में सात केंद्रों पर इंटरमीडिएट के संगीत गायन, संगीत वादन व नृत्यकला की परीक्षा थी। वहीं, दूसरी पाली में 282 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र व तर्क शास्त्र की परीक्षा हुई।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर स्थित पंडित कामता प्रसाद इंटर कालेज में दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान एसटीएफ की टीम ने छापा मारा।इस दौरान उत्तर पुस्तिका को परीक्षा केंद्र के बाहर लिखवाकर कर इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान विषय में पास कराने का खेल होता पाया गया।एसटीएफ की टीम और आजमगढ़ के डीआईओएस द्वारा गिरफ्तार लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। हालांकि एसटीएफ व पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल की बात कही थी। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है सेंटर पर मोटी रकम लेकर नकल कराया जा रहा था दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।