Type Here to Get Search Results !

अबू आजमी पर भड़के ओमप्रकाश राजभर,दिया यह बयान

 सपा विधायक अबू आजमी पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर का तंज, मुस्लिम नेता अपनों को नफरत सीखते हैं, वोट दिलाते हैं और समाज को गर्त में ले जाते हैं



सुल्तानपुर में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा विधायक अबू हाशमी पर औरंगज़ेब विवाद को लेकर कटाक्ष किया। कहा कि मुस्लिम समाज को उनके नेता नफरत सिखाते हैं पार्टियों को वोट दिलाते हैं और अपने समाज को गर्त में ले जाते हैं। मंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जरूर जातिगत जनगणना होगी। सीबीएसई बोर्ड और यूपी बोर्ड की तर्ज पर मदरसा बोर्ड भी चलना चाहिए।

 शहर के पयागीपुर चौराहे के निकट स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के निकट स्थित एक मैरिज लाइन में बंजारा समाज की विशाल रैली को पंचायत राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा संचालित आवास योजना और पीएम सूर्य घर योजना को जोड़ते हुए बिजली मुक्त परिवार का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि अभी हम आवास देने जा रहे हैं। उसकी छत पर आपको सोलर पैनल लगाना होगा। जिससे आप बिजली देने से छुटकारा पा जाएंगे। ओम प्रकाश राजभर ने इस दौरान सुल्तानपुर जिले के भाजपा विधायकों पर तंज कसा और कहा कि जानबूझकर उन्होंने इस कार्यक्रम में विधायकों को नहीं बुलाया। लगभग 10,000 की संख्या में मौजूद भीड़ में तालियां बजाकर कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया।

 नेताओं को वोट की जरूरत होती है और ऐसा होना चाहिए कि जीतने के बाद वह जनता की समस्याओं का निदान करें। लेकिन नेता वहां तक पहुंच नहीं पाते हैं। अबू हाशमी पर मंत्री बोले अगर मुस्लिम समाज के नेता अपने समाज की शिक्षा चिकित्सा और जीवन स्तर उठाने के बारे में सोचते तो अच्छा रहता है। यह केवल नफरत की बात सिखाते हैं पार्टियों को वोट दिलाते हैं और समाज को गर्त में ले जा रहे हैं। 51 मुस्लिम बच्चे इस हो चुके हैं। आज मुस्लिम के बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा में जा रहे हैं। मुस्लिम नेताओं को सिखाने की जरूरत है कि जैसे सीबीएसई बोर्ड और यूपी बोर्ड है , इस तरह मदरसा बोर्ड में भी शिक्षा पद्धति लागू हो। इस दिशा में मुस्लिम नेताओं को पहल करने की जरूरत है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जातिगत जनगणना होगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad