गाजियाबाद में बदमाशों का आतंक, चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों की लूट
गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। हथियारों से लैस बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर दो कांटे लूट लिए और केंटर गाड़ी में डालकर फरार हो गए। लूटे गए कांटे मोदी शुगर मिल और सिंभावली शुगर मिल के बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में 10 से 12 बदमाशों ने पूरी योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों के पास गैस कटर भी था, जिससे उन्होंने ताले काटे और चौकीदार को बंधक बना लिया। इसके बाद वे मोदी शुगर मिल और सिंभावली शुगर मिल के कांटे केंटर गाड़ी में लादकर फरार हो गए।
"करीब 10 से 12 लोग थे, जो पूरी तैयारी के साथ आए थे। इनके पास गैस कटर भी था। बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाया और शुगर मिलों के कांटे केंटर में डालकर ले गए। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी है।"
वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। इस लूट में 8 से 10 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश जारी है।
गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।