बुलडोजर की स्टेयरिंग थाम सदर विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास
संतकबीरनगर जिले में भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी का आज बुलडोजर प्रेम देखने को मिला है। वह खुद भूमि पूजन के बाद बुल्डोजर की स्टेरिंग अपने हाथों में थामकर मैनसिर- मोलनापुर मार्ग के चौड़ीकरण व मरम्मत कार्य का शुभारंभ करते हुए नजर आए ।
पूरा मामला खलीलाबाद क्षेत्र के गिठनी चौराहे का है । संतकबीर नगर - गोरखपुर जिलों को जोड़ने वाली करीब 12.65 किमी . लम्बी यह सड़क पिछले तीन दशक से बदहाल थी। स्थानीय लोगों की मांग पर सदर विधायक ने इस जर्जर सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण के लिए पहल की थी। शासन ने इसके निर्माण के लिए 16.91 करोड़ रुपए स्वीकृति दी है। सड़क के शिलान्यास के दौरान विधायक अंकुर राज तिवारी ने मंत्रोच्चार के बीच सड़क का भूमि पूजन किया। उसके बाद खुद बुलडोजर पर चढ़कर अपने हाथों में स्टीयरिंग ली और बुलडोजर चलाकर सड़क की खुदाई करने लगे। इस दौरान विधायक ने कहा कि मैनसिर- मोलनापुर मार्ग वर्षों से बदहाल था। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। इस सड़क के बन जाने से लोगों को आवगमन में सुविधा होगी और क्षेत्र का विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा।