फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में बनी JS यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री मामले में छात्रों की तहरीर पर पुलिस ने जेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति, प्रति कुलपति, निदेशक व रजिस्ट्रार समेत 5 प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
बता दें कि राजस्थान में जेएस यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री मिलने के मामले में विवि के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव और रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा एसओजी जयपुर की गिरफ्त में हैं। बुधवार को दोनों का रिमांड कुलाधिपति, प्रति कुलपति निदेशक एवं रजिस्ट्रार को भी बनाया अब इस मामले में पूर्व छात्र दीपांशू गिये निवासी मोहल्ला माता कस्था, याना डिबाई जनपद बुलंदशहर और उनके साथियों रिंकू, सुभाष चन्द्र, देवेन्द्र, मशवीर सिंह व अरुण ने पुलिस से संपर्क साथा और अपने अभिलेख प्रस्तुत किए। सभी ने बताया कि उन्होंने विवि से बखेएएसी (कृषि) की पढ़ाई की है।
संदेह होने पर वह अंकपत्रों की जांच कराने यूनिवर्सिटी पहुंचे तो विभागीय अधिकारी ताला लगाकर भाग निकले। पूर्व छात्र एस्सी ग्रामीण अखिलेश भदौरिख, सीओ प्रवीण कुमार तिवारी व इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार से मिले। तहरीर पर थाना शिकोहाबाद में कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव, डॉ. पीएस यादव, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा एवं कृषि विभाग के एचओठी उमेश नित्रा एवं निदेशक गौरव यादव के खिलाफ बीएलएस के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।