अलीगढ़ बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 10 वर्षों तक हुआ जीपीएफ घोटाला मामले में 11 BSA समेत 61 अधिकारियों और कर्मचारियों पर कराया मुकदमा दर्ज,
520 शिक्षकों के जीपीएफ खातों से 5 करोड़ की हेराफेरी का हुआ मुकदमा दर्ज,
2003 से 2013 तक 30 बीईओ अलीगढ़ में रहे तैनात,
अपर मुख्य सचिव बेसिक की जांच के बाद बीएसए डॉक्टर राकेश कुमार ने कराया मुकदमा दर्ज,
घोटाला 2020 में तब सामने आया जब टप्पल के शिक्षक जगदीश प्रसाद की खाते में 35 बार में 34 लख रुपए भेजे गए,
जांच में अधिकारियों और पटेल लिपिकों की भूमिका संलिप्तता पाई गई,
ये बीएसए 2003 से 2013 तक अलीगढ़ में तैनात रहे दिनेश सिंह, पुष्पा सिंह, मोहम्मद अल्ताफ अंसारी, मनोज कुमार, डॉ मुकेश कुमार, एसपी वर्मा,महेंद्र प्रताप सिंह, एसपी यादव, संजय शुक्ला, धीरेंद्र यादव, डॉ लक्ष्मी कांत पांडे आदि रहे
एसपी क्राइम ममता कुरील ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है बीएसए की तरफ से एक एफआईआर दर्ज कराई गई है जो 2003 से लेकर 2013 तक जीपीएफ घोटाले के संबंध है जिसकी विस्तृत विवेचना कराई जाएगी, तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टप्पल के एक शिक्षक के द्वारा शिकायत करने के बाद यह घोटाला संज्ञान में आया, उसके जीपीएफ के खाते में धनराशि उपलब्ध है उससे अधिक धनराशि खाते में डाली गई है, और दूसरे लोगों द्वारा भी इसी तरह से गलत किया गया है, इसकी लेखक कार्यालय से जांच कराई गई तो प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ, जिसके चलते 11बीएसए और 61 अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ बन्नादेवी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।