कांग्रेस सांसद राकेश राठौर जेल से रिहा।
यूपी के सीतापुर में 46 दिनों से जेल में बंद कांग्रेस सांसद जेल से रिहा हो गए। जेल से रिहा होने के बाद सांसद अपने घर पहुंचे जहां पर उनके परिजनों ने तिलक लगाकर स्वागत किया इतना ही नहीं सांसद भावुक हो गए आपको बता दें कि एक महिला नेता ने कांग्रेस सांसद पर रेप और यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस आरोप के चलते कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर 17 जनवरी को शहर कोतवाली में रेप का मामला दर्ज हुआ था इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का न्यायालय में 163 के तहत बयान दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस सांसद फरार हो गए थे और 30 जनवरी को जब कांग्रेस सांसद अपने घर पर मीडिया से बात कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें घर से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। कांग्रेस सांसद ने जमानत की गुहार लगाई और निचली अदालत से जमानत खारिज होने के बाद 11 मार्च को हाईकोर्ट ने कांग्रेस सांसद को जमानत दे दी इसके बावजूद भी कांग्रेस सांसद को जेल में रहना पड़ा क्योंकि शहर कोतवाली पुलिस ने चार्ट शीट में धारा 69 की बढ़ोतरी कर दी इसके चलते कांग्रेस सांसद को होली जेल में ही बितानी पड़ी। फिलहाल कांग्रेस सांसद को सीजेएम कोर्ट ने 18 मार्च को धारा 69 में भी जमानत दे दी। जमानत के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और परिजनों में खुशी है। वही आज कांग्रेस सांसद जेल से रिहा हो गए।