Type Here to Get Search Results !

सनसनीखेज कारनामे की असली वजह आयी सामने



मेरठ में एक बेवफा पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को बेरहमी से कत्ल कर डाला। कत्ल के बाद पति की लाश के चार टुकड़े किए और कंक्रीट के घोल में इन टुकड़ों को डालकर एक ड्रम में हमेशा के लिए पैक कर दिया। पुलिस ने कातिल पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। 


 मेरठ की मुस्कान रस्तोगी का पति सौरभ कुमार लंदन में रहता था। सात साल की बेटी पीहू उनकी इकलौती औलाद थी। फरवरी के आखिरी हफ्ते में सौरभ अपनी बेटी का बर्थडे मनाने मेरठ आया और 4 मार्च के बाद अचानक गायब हो गया। मुस्कान रस्तोगी ने यह साबित करने की कोशिश कि सौरभ उसके साथ शिमला घूमने गया है। मगर मुस्कान के साथ शिमला में सौरभ नहीं, उसका बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला था। सौरभ के परिवार की शिकायत पर शिमला से लौटते ही मुस्कान रस्तोगी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ हुई तो एक खौफनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ। मुस्कान रस्तोगी और उसके बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला ने मिलकर सौरभ कुमार को कत्ल कर दिया था। मीट काटने वाले चाकू से सौरभ के चार टुकड़े किए गए और उसे एक प्लास्टिक के ड्रम में डालकर उसके ऊपर से सीमेंट और कंक्रीट के घोल में लाश को दफन कर दिया।

सौरभ को 3 साल पहले पता चला था कि उसकी पत्नी मुस्कान के संबंध साहिल शुक्ला से है। साहिल शुक्ला ब्रह्मपुरी इलाके का ही रहने वाला था और मुस्कान के स्कूल का दोस्त था। मुस्कान से सौरभ की दोस्ती भी स्कूल के दिनों की थी। दलित होने के बावजूद मुस्कान ने अपने प्यार के चलते सौरभ से लव मैरिज की थी। बाद में काम के सिलसिले में सौरभ लंदन चला गया। लेकिन वह नहीं जानता था कि दोनों के बीच की इस स्टोरी में साहिल शुक्ला नाम का खलनायक अपनी जगह बना लेगा। सौरभ को कत्ल करने के बाद साहिल और मुस्कान शिमला गए और उन्होंने वहां एक मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद करीब 12 दिनों तक वह अलग-अलग शहरों में रहकर हनीमून मनाते रहे। वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ जब दोनों लौटकर मेरठ आए और मुस्कान से उसकी बेटी ने सौरभ से मिलने की जिद की। बेटी की जिद के सामने मुस्कान भावुक हुई और उसने अपने परिवार से सौरभ के कत्ल की दास्तां बयां कर दी। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad