अमरोहा पहुंची पीएम की पत्नी जशोदाबेन...दिल्ली पुलिस जवान के कार्यक्रम में आईं, सुरक्षा के लिए पुलिस रही तैनात
अमरोहा जिले में एक विशेष मौका देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदाबेन मंडी धनौरा के गांव मोहम्मदपुर लोहड़डा पहुंचीं। वह दिल्ली पुलिस के जवान अंकित यादव के बच्चों के पहले जन्मदिन समारोह में शामिल हुईं। यशोदाबेन के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए। कार्यक्रम स्थल के आसपास पुलिस बल तैनात रहा। यशोदाबेन ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्रामीणों ने यशोदाबेन का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने उनसे मुलाकात की और तस्वीरें भी खिंचवाईं। गांव में उनके आगमन को लेकर खासा उत्साह देखा गया। दिल्ली पुलिस जवान अंकित यादव और उनके परिवार ने यशोदाबेन के आने पर खुशी जताई और उनका आभार व्यक्त किया। सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैद व्यवस्था में कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।