Type Here to Get Search Results !

सपा के डेलिगेशन ने बच्ची को पढ़ाई के लिये दिया आर्थिक मदद



    अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर क्षेत्र में विगत दिनों आवासीय भवन को मिट्टी के बने हुए जो लगभग 45 वर्ष से बने हुए थे हैंडपंप है (परती भूमि पर बना हुआ है ना कि आरक्षित भूमि है) उक्त भूमि पर विशाल नीम वृक्ष हैंड पंप भी है  जिसे विधि विरुद्ध ढंग से जलालपुर तहसील प्रशासन जिला प्रशासन द्वारा बाबा के  बुलडोजर लगाकर गिरा दिया गया। उक्त घटना में  एक बच्ची 6 वर्ष अनन्या  जलते हुए घर और जमीनदोज़  होते मकान से अपना किताब बस्ता लेकर भागती है, 10 सेकंड का  वीडियो पूरे देश में खूब वायरल है और भावुक होने वाला पल है।  जंग बहादुर यादव जिला अध्यक्ष  समाजवादी पार्टी ने जिला समाजवादी पार्टी की तरफ से शिक्षा की आइकॉन बिटिया को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए 50,000 रूपये आर्थिक सहायता प्रदान की। 

     एक डेलिगेशन  जंग बहादुर यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अंबेडकर नगर, सिकंदर यादव प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा,  हैदर अब्बास राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी अधिवक्ता सभा, सुभाष राय पूर्व विधायक जलालपुर, अजीत यादव वरिष्ठ अधिवक्ता, डॉक्टर राजेश सिंह, डॉक्टर अभिषेक सिंह, संदीप वर्मा, सीमा यादव जिलाध्यक्ष महिला सभा अंबेडकर नगर, अखिलेश यादव,  विधानसभा अध्यक्ष जलालपुर, श्याम नारायण यादव, वरिष्ठ सपा नेता अजय दुबे, अंजू जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, बिहारी यादव जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा, इश्तियाक अहमद अन्य अधिवक्ता साथियों के साथ पीड़ित परिवार से भेंट कर कानूनी एवं आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।     

     

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad